मेरा प्रिय मित्र पर निबंध | Mera Priya Mitra Essay in Hindi | मेरा प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध | Mera Priya Mitra Par Nibandh in Hindi | मेरा प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध | Priya Mitra par NibAndh 10 line In hindi | प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में | Best Friends Essay in Hindi |
मेरा प्रिय मित्र पर 250 शब्दों में निबंध
प्रस्तावना :- मेरे प्रिय मित्र का नाम कपिल है वह मेरा बचपन से ही प्रिय मित्र रहा है हम दोनों बचपन से ही साथ में रहते थे और आज भी हम साथ में ही घूमते और रहते हैं कपिल का घर मेरे घर के नजदीक ही स्थित है हम दोनों साथ में ही खेलते पढ़ते और घूमते हैं
हम स्कूल भी साथ ही जाते हैं और एक ही कक्षा में पढ़ाई करते हैं कपिल के अलावा मेरे और भी कई सारे दोस्त हैं जिनके साथ रहना घूमना पढ़ना मुझे बहुत अच्छा लगता है मेरे सभी दोस्त हमेशा मेरे सुख-दुख में साथ रहते हैं इससे यह भी पता चलता है कि वह मेरे सच्चे मित्र है अन्यथा कुछ दोस्त काम निकालने के लिए ही हमारे साथ होते हैं लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है मेरे सभी मित्र मेरे दुख में भी हमेशा मेरे साथ खड़े होते हैं इसके साथ-साथ मेरे मित्र के परिवार से भी एक परिवार की तरह ही रिश्ता है।
मेरा प्रिय मित्र पर निबंध 10 Line
खेल में :- मेरे मित्र और मैं हम सभी लोग ज्यादातर क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं साथ में क्रिकेट खेलने जाते हैं और पूरे आनंद के साथ क्रिकेट का मजा लेते हैं क्योंकि दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने का जो मजा होता है वह एक अलग ही होता है इसलिए मुझे मेरे दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलना काफी पसंद है।
पढ़ाई में :- मेरे सभी मित्र और मैं पढ़ाई में काफी अच्छे हैं और अक्सर हम सभी लोग एक साथ मिलकर पढ़ाई करते हैं जिससे कि हमें कोई भी अध्ययन संबंधी परेशानी होती है तो एक दूसरे की मदद से सॉल्व कर लेते हैं तथा ग्रुप स्टडी करने से हमारा पढ़ाई में मन भी लगा रहता है।
यात्रा :- अक्सर यात्रा में अपने दोस्तों के साथ ही करना पसंद करता हूं क्योंकि दोस्तों के साथ जो यात्रा करने में आनंद आता है वह अकेले या किसी और के साथ नहीं आता इसलिए ज्यादातर यात्राएं में अपने दोस्तों मित्रों के साथ ही करता हूं।
निष्कर्ष :- मेरे सभी मित्र मेरे लिए काफी प्रिय है क्योंकि सभी मेरे अच्छे दोस्त हैं क्योंकि हम सभी एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा साथ रहते हैं यदि हमारे बीच का कोई भी मित्र परेशानी या दुविधा में हो तो हम उसकी मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते और एक सच्चे मित्र की यही पहचान होती है कि वह अपने मित्र के बुरे वक्त में भी हमेशा उसके साथ खड़ा रहे।
Mera Priya Mitra Essay in Hindi
मेरा प्रिय मित्र निबंध 10 लाइन
- मेरे प्रिय मित्र का नाम अवधेश है।
- हम दोनों कक्षा आठवीं में साथ ही अध्ययन करते हैं।
- वह बचपन से ही मेरा प्रिय मित्र रहा है।
- मेरे मित्र मेरे बुरे वक्त में भी मेरे साथ खड़ा होता है।
- हम दोनों साथ में ही क्रिकेट खेलने जाते हैं।
- मैं निर्धन होने के बाद भी मेरा मित्र मुझसे कोई भेदभाव नहीं करता है।
- हम दोनों एक दूसरे पर बहुत भरोसा करते हैं।
- दुविधा की स्थिति में सही सलाह भी देते हैं।
- वाह मेरे गांव में ही रहता है।
- हम दोनों साथ में ही घूमने जाते हैं और साथ में पढ़ाई करते हैं।
- अवधेश मेरा सच्चा मित्र होने की वजह से हम दोनों एक दूसरे से सभी बातें को साझा कर लेते हैं।
- सच्चा मित्र वही होता है जो सुख और दुख में हमेशा साथ रहे।
दोस्तों हमने मेरा प्रिय मित्र पर 12 लाइन निबंध लिखा है जिसमें से आप कोई भी 10 पॉइंट जो आपको सरल और आसान लगे वह याद करके परीक्षा में लिख सकते हैं।
ऐसे ही 10 लाइन निबंध या विस्तारित निबंध के लिए हमारी साइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे हमारी साइट पर सभी विषयों पर निबंध तैयार किए गए हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं।
महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध