मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध हिंदी | Cricket Par Nibandh in Hindi | मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर 10 लाइन | My Favourite game cricket nibandh hindi | क्रिकेट पर निबंध हिंदी 10 लाइन | My hobby is cricket essay 100 words | क्रिकेट पर निबंध 250 शब्दों में | cricket ki badti lokpriyata par nibandh |
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट
क्रिकेट निबंध की रूपरेखा
- प्रस्तावना
- क्रिकेट के प्रकार – 1. टेस्ट क्रिकेट, 2. वनडे क्रिकेट, 3. T20 क्रिकेट
- क्रिकेट के नियम
- क्रिकेट प्रतियोगिता
- मनोरंजन में
- स्वास्थ्य के लिए
- उपसंहार
प्रस्तावना :- हमारे देश में सबसे अधिक लोकप्रिय खेल क्रिकेट ही है हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी क्रिकेट काफी लोकप्रिय है में यहां बच्चे बुजुर्ग युवा महिला सभी के द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है क्रिकेट का खेल हमारे मनोरंजन के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है इसे पूरे विश्व मैं कई देशों के द्वारा खेला जाता है तथा इसके प्रारूप भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे टेस्ट क्रिकेट वनडे एवं T20 क्रिकेट आईपीएल आदि प्रकार के होते हैं
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध हिंदी pdf
क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ था तब यहां इतना अधिक लोकप्रिय नहीं था लेकिन अब इसकी लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है आज भारत में गली मोहल्ले में बच्चे युवाओं के द्वारा इसे खेला जाता है और पूरे देश में सबसे अधिक पसंद भी किया जाता है|
क्रिकेट का खेल हमारे केवल मनोरंजन और से खेलने तक ही सीमित नहीं बल्कि या हमारी भावना से जुड़ा है इसलिए हम इस खेल को दिल से पसंद करते हैं और इसे हमारी देश की शान मानते हैं इस खेल को हम राष्ट्रीयता से जोड़कर देखते खेलते और पसंद करते हैं|
भारत में से बच्चे युवा महिला के द्वारा सर्वाधिक खेला जाता है इसे बच्चे ग्राउंड पार्क आदि में एक छोटे-छोटे स्थानों पर भी अपने मनोरंजन के लिए खेलते रहते हैं क्रिकेट का खेल इतना लोकप्रिय है कि इसे देखने के लिए लोग महंगी महंगी टिकट लेकर स्टेडियम में जाते हैं ग्राउंड में जाते हैं टीवी पर देखते हैं या अपने मनोरंजन के लिए स्वयं इस खेल को खेलते हैं इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है शरीर की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है
Cricket essay in hindi 250 words
क्रिकेट के प्रकार :- वर्तमान में क्रिकेट 3 तारीख में खेला जाता है पहला टेस्ट जो 5 दिनों तक खेला जाता है दूसरा वनडे क्रिकेट जो एक दिन में खेला जाता है और तीसरा T20 क्रिकेट जो 5 से 6 घंटे में समाप्त हो जाता है इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को तीन प्रकार से खेला जाता है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रतिनिधित्व आईसीसी के द्वारा किया जाता है तथा इसका आयोजन संचालन भी आईसीसी ही करता है
आईसीसी के द्वारा आयोजित क्रिकेट के प्रकार –
टेस्ट क्रिकेट :- टेस्ट क्रिकेट का आयोजन दो देशों के मध्य किया जाता है जिसे कि 5 दिनों तक खेला जाता है किस में प्रत्येक दिन 90 ओवरों का मैच होता है तथा प्रत्येक टीम बॉलिंग और बैटिंग के लिए दो दो फारिया मिलती है|
वनडे क्रिकेट :- नडे क्रिकेट का आयोजन भी आईसीसी के द्वारा दो देशों के मध्य ही किया जाता है इसमें 50-50 ओवरों का मैच होता है इसमें जिस टीम के द्वारा अधिक रन बनाए जाते हैं उस टीम को विजेता घोषित किया जाता है
20-20 cricket nibandh in hindi
T-20 क्रिकेट :- T20 क्रिकेट का आयोजन भी आईसीसी के द्वारा किया जाता है इसमें जी 20 20 और का मैच किया जाता है जो कि 5 से 6 घंटे में समाप्त हो जाता है|
इसके अलावा सभी सा रूप में आईसीसी के द्वारा रैंकिंग भी दी जाती है अलग-अलग प्रारूप में अलग-अलग रैंक लिस्ट तैयार की जाती है जो उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर तथा जीत के आधार पर तैयार की जाती है
क्रिकेट के नियम :- क्रिकेट में अनेकों प्रकार के नियम है यह खेल दो टीमों के मध्य खेला जाता है इसमें प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी मौजूद होते हैं मैच शुरू होने से पहले इस में सर्वप्रथम टॉस किया जाता है टॉस जीतने वाली टीम अपने अनुसार बैटिंग या बॉलिंग का सिलेक्शन कर सकती है उसके बाद एक टीम बोलिंग और एक टीम बैटिंग करती है|
इसमें दो एंपायर होते है जो अंपायरिंग का कार्य करते हैं क्रिकेट में अनेक प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया जाता है जैसे नो बॉल, वाइट बॉल, बाउंसर, फुलटोस, लोअर फुलटोस, फुल लेंथ, बॉल, कैच, एलपीडब्ल्यू, डीआरएस, बॉल, स्टांप, गली, लेक बाय, स्टेट, स्लीप, कीपर जैसे अनेकों शब्द का प्रयोग क्रिकेट में किया जाता है|
क्रिकेट प्रतियोगिता :- क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आईसीसी के द्वारा किया जाता है तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन बीसीसीआई के द्वारा किया जाता है
आईसीसी के द्वारा तीन बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप यह प्रतियोगिता का आयोजन आईसीसी करता है
क्रिकेट पर निबंध 250 शब्दों में
जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन हाल ही में (2021) किया गया था था जिसमें भारत उपविजेता रहा इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष में किया जाता है जिसका आयोजन 2019 में किया गया था जिसमें इंग्लैंड विजेता रहा था भारत ने इसे 1983 और 2011 में दो बार जीता है|
और तीसरी तक T20 वर्ल्ड कप जिस का आयोजन 2016 में किया गया था इसके बाद इसका आयोजन नहीं किया गया यह प्रत्येक 2 वर्ष में आयोजित किया जाता है लेकिन इसका आयोजन 2016 के बाद से अब तक नहीं किया गया अब इसका आयोजन 2021 में किया जा रहा है जो कुछ ही दिनों बाद और ओमान में शुरू हूंगा इसमें भारत 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था उसके बाद से अब तक भारत में कोई T-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता|
मनोरंजन में :- भारत में मनोरंजन के लिए सबसे अच्छा साधन क्रिकेट को ही माना जाता है क्योंकि क्रिकेट सर्वाधिक लोकप्रियहै इसे खेलने में देखने में काफी आनंद आता है इसलिए इसे देखने के लिए लोग टीवी इंटरनेट या ग्राउंड में जाकर स्टेडियम में जाकर इसे देखना पसंद करते हैं इस प्रकार क्रिकेट से मनोरंजन भी किया जा सकता है|
My Favourite game cricket nibandh hindi
स्वास्थ्य के लिए :- क्रिकेट का खेल मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है इसे खेलने से हमारे शरीर की एक्सरसाइज होती है हमें विभिन्न बीमारियों से छुटकारा मिलता है इसे खेलने वाले व्यक्ति को जिम या योगा करने की आवश्यकता नहीं होती साथ ही इसे खेलने से मनोरंजन और मानसिक तनाव भी नहीं रहता एवं मनुष्य पूरी तरीके से स्वस्थ रहता है|
गांव या शहरों में छोटी-छोटी प्रतियोगिता :- यह सभी लोगों में इतना अधिक प्रसन्न किया जाता है कि इसे छोटे-छोटे गांव शहरों मे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिस में लोग अधिक से अधिक भाग लेते हैं और इसे मैं भाग लेते हैं तथा अच्छे प्रदर्शन करने वाले और जीतने वाली टीम कोपुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है और इसे देखने वाले लोग भी इसका काफी आनंद लेते हैं और मनोरंजन करते हैं|
उपसंहार :- क्रिकेट का खेल पूरे विश्व में काफी प्रसिद्ध है तथा अनेकों देशों के द्वारा इसे खेला भी जाता है इस खेल को खेलने देखने के लिए हम काफी उत्साहित रहते हैं तथा इसके माध्यम से आम मनोरंजन और हमारे स्वास्थ्य कवि ध्यान रख सकते हैं क्रिकेट के खेल को हम हमारी राष्ट्रीय भावना से जोड़कर देखते और खिलते हैं इसलिए इसे हम अन्य खेल की अपेक्षा सबसे ऊपर रखते हैं|
“भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट ही है”