Berojgari ki samasya par nibandh in hindi | बेरोजगारी पर निबंध | Shikshit Berojgari par nibandh in hindi | बेरोजगारी की समस्या के कारण | Berojgari par nibandh in hindi 250 words | बेरोजगारी पर निबंध 200 शब्दों में |
बेरोजगारी की समस्या का समाधान पर निबंध
बेरोजगारी पर निबंध 200 शब्दों में
- प्रस्तावना
- बेरोजगारी की समस्या
- बेरोजगारी के कारण
- रुकने के उपाय
- बेरोजगारी से नुकसान
- उपसंहार
प्रस्तावना :-बेरोजगारी की समस्या आज हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या में से एक है बेरोजगारी इतनी ज्यादा है कि इसे खत्म करने में कई साल लग जाएंगे बेरोजगारी खत्म होने के बजाय तेजी से बढ़ती ही जा रही है इसलिए इसे रोकने की आवश्यकता है अन्यथा यह हमारे देश के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है क्योंकि बेरोजगारी के वजह से गरीबी भुखमरी तेजी से बढ़ती जा रही है|
बेरोजगारी पर निबंध 200 शब्दों में
आज आधुनिकीकरण की वजह से भी बेरोजगारी की समस्या दिनोंदिन बढ़ते जा रही है मशीनों नए नए उपकरण और टेक्नोलॉजी आदि के उपयोग की वजह से मनुष्य के कार्यक्रम हो गए हैं पहले जो कार्य मनुष्य द्वारा किया जाता था वह कार्य के लिए मशीनें आ गई है इसलिए बेरोजगारी की समस्या है दिनों दिन बढ़ते जा रही है बेरोजगारी की समस्या के कई मुख्य कारण है जैसे जनसंख्या वृद्धि शिक्षा की कमी स्किल की कमी आदि है|
बेरोजगारी की समस्या :- आज हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या तो अनेक है जिसकी वजह से तेजी से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिसमें जनसंख्या वृद्धि शिक्षा की कमी आधुनिकीकरण नई नई मशीनें एवं तकनीक का उपयोग मौसमी व्यवसाय कुटीर उद्योग की कमी तथा बड़े उद्योग में धीमी गति से विकास आदि के वजह से बेरोजगारी की समस्या है दिनों दिन बढ़ती जा रही है|
इसे रोकने के लिए मैं आवश्यक प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि हम समय पर इस समस्या से बाहर निकल सके अन्यथा या हमारे भविष्य में बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी
बेरोजगारी की समस्या के कारण
बेरोजगारी के कारण :- बेरोजगारी के बहुत से कारण है जिसके वजह से बेरोजगारी को कम नहीं कर पा रहे हैं
जनसंख्या वृद्धि :- आज हमारे देश में जनसंख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है कि हम विश्व में जनता की दृष्टि से प्रथम स्थान पर पहुंच चुके हैं और ऐसे ही रहा तो बेरोजगारी को नहीं रोक सकते क्योंकि इतनी अधिक जनसंख्या को रोजगार देना संभव नहीं है इसलिए हमें जनसंख्या वृद्धि में कमी करने की आवश्यकता है|
शिक्षा की कमी :- हमारे देश में शिक्षा की कमी बेरोजगारी का एक मुख्य कारण है क्योंकि हमारे देश में शिक्षा प्रणाली उतनी अच्छी नहीं है हमारे यहां पर कौशल प्रशिक्षण की कमी है हमें केवल किताबी ज्ञान के बारे में बताया जाता है ना ही हमें एक कुशल श्रमिक या उद्यमी के रूप में तैयार किया जाता है|
उद्योगों के विकास में कमी :- भारत में जितने भी उद्योगों है वह तेजी से विकास नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता और विकास भी होता है तो नई नई मशीनों एवं टेक्नोलॉजी के कारण हमें रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं होते|
मौसमी व्यवसाय :- हमारे देश में मौसमी व्यवसाय सर्वाधिक किया जाता है देश के सर्वाधिक लोग मौसमी व्यवसाय ही करते हैं इसलिए यह कुछ समय तक ही रहता है उसके बाद यह व्यवसाय करने वाले तथा इस व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति बेरोजगार हो जाते हैं|
कुटीर द्योग:- कुटीर उद्योग धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं क्योंकि कुटीर उद्योग में जीन सामानों का उत्पादन किया जाता था आज वह सामान उससे कम भाव में एवं अच्छे और फैशनेबल बाजार में आने की वजह से कुटीर उद्योग का काम भी धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है|
Shikshit Berojgari par nibandh in hindi
बेरोजगारी रोकने के उपाय :- बेरोजगारी को हम कई प्रकार से रोक सकते हैं जैसे स्वयं को शिक्षित एवं अच्छी शिक्षा लेकर एक कुशल श्रमिक या उद्यमी बनने की आवश्यकता है ताकि हम स्वयं के साथ-साथ दूसरे को भी रोजगार दे सके तथा सरकार को भी विभिन्न योजनाएं प्रारंभ कर के लोगों को रोजगार देने के लिए नए नए उद्योग या उद्योग के लिए सहायता देनी चाहिए तथा विदेशों से उद्योगों को लाने के लिए प्रयास करने चाहिए तथा एक ऐसी पॉलिसी तैयार करना चाहिए जिसमें विदेशी कंपनी केवल भारतीय लोगों को ही रोजगार दे|
इसके साथ-साथ सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी सुधार करने की आवश्यकता है ताकि लोग नौकरी या रोजगार के पीछे ना भाग कर स्वयं का उद्योग या कार्य प्रारंभ करें और लोगों को भी रोजगार दे सके तभी बेरोजगारी को समाप्त किया जा सकता है क्योंकि सरकार या कुछ गिने-चुने कंपनियां ही इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में बेरोजगारी खत्म नहीं कर सकती इतने लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं करा सकते|
तथा भारत की शिक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि लोग रोजगार मांगने की वजह देने के लिए तैयार रहें तभी इस समस्या से हम बाहर निकल सकते हैं अन्यथा यह समस्या दिनोंदिन बढ़ती ही जाएगी|
Berojgari ki samasya par nibandh in hindi pdf
बेरोजगारी से नुकसान :- बेरोजगारी की वजह से गरीबी भुखमरी जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है इससे देश में लोग अशिक्षित होते जाते हैं जिसकी वजह से देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न होता है अशिक्षित बेरोजगार गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर तथा इने छोटी मोटी आर्थिक मदद देकर इनसे देश में अस्थिरता उत्पन्न करते हैं तथा इसकी वजह से हमारे देश में कई आतंकवादी घटनाएं अलगाववादी संगठन नक्सलवाद आदि की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है जो बेरोजगारी की वजह से ही यह समस्या उत्पन्न होती है|
unemployment essay in hindi
उपसंहार :- बेरोजगारी की समस्या की वजह से देश में अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती है यह समस्या हमारे लिए एक अभिशाप के समान है जिसे रोकने के लिए हमें और हमारी सरकार इसे गंभीरता से लेना चाहिए तभी हम इस समस्या से बाहर निकल सकते हैं अन्यथा यह हमारे देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न कर सकता है
भारत देश को तेजी से विकास करना है, तो सबसे पहले देश में गरीबी भुखमरी बेरोजगारी इन समस्याओं को हल करने की आवश्यकता है, तभी हम तेजी से विकास कर पाएंगे अन्यथा हमारा देश भी कुछ सालों बाद पिछड़े देशों की श्रेणी में सम्मिलित हो जाएगा|
बेरोजगारी पर निबंध 200 शब्दों में