पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध | Essay on Environment pollution in 250 words | पर्यावरण प्रदूषण निबंध हिंदी में 200 शब्द | paryavaran pradusan essay in Hindi |
प्रदूषण पर निबंध 200-300 शब्दों में
पर्यावरण प्रदूषण पर रूपरेखा
- प्रस्तावना
- प्रदूषण क्या है
- पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार-
जल प्रदूषण
वायु प्रदूषण
मृदा प्रदूषण
ध्वनि प्रदूषण
- प्रदूषण फैलने के कारण
- प्रदूषण को रोकने के उपाय
- उपसंहार
पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध | Essay on Environment pollution in 250 words
प्रस्तावना :- पर्यावरण प्रदूषण आज हमारे देश की सबसे बड़ी गंभीर समस्याओं में से एक हैयह हमारे देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की भी एक गंभीर समस्या है जो तेजी से निरंतर बढ़ते ही जा रही है आज पर्यावरण प्रदूषण पूरे विश्व मैं बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसे रोकना अति आवश्यक है|
प्रदूषण के कारण ही आज मानव को अनेकों गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है पर्यावरण प्रदूषण कई कारणों की वजह से फैल रहा है जैसे वनों की अत्यधिक कटाई नए नए कारखाने स्थापित करना उसे निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का निराकरण ना करना जैसे अनेकों कारणों की वजह से पर्यावरण तेजी से फैलते जा रहा है इसे रोकने की आवश्यकता है अन्यथा मानव के लिए भविष्य में गंभीर से गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकते हैं|
प्रदूषण क्या है :- प्रदूषण उसे कहते हैं जब किसी कारण से हमारे आस पास के वातावरण दूषित होने लगे या उसमें ऐसे पदार्थ मिलने लगे जिसकी वजह से हमें नुकसान हो सकता है उसे प्रदूषण कहते हैं जैसे हमारे चारों ओर के वायुमंडल में ज़हरीली गैस यादों के मिल जाने से वायु प्रदूषण होता है|
शुद्ध जल में अपशिष्ट पदार्थों के मिल जाने से जल प्रदूषित हो जाता है अत्यधिक ध्वनि की वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है इसकी वजह से हम में अनेकों गंभीर परिणाम भी होते हैं इसमें प्राकृतिक घटनाओं के समय पर ना होकर अनियंत्रित रूप से होने का मुख्य कारण प्रदूषण ही है|
Essay on Environment pollution in Hindi pdf
पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध | Essay on Environment pollution in 250 words
पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार :- पर्यावरण प्रदूषण कई प्रकार से होते हैं जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल वायु प्रदूषण होते हैं आज के युग में पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है प्रदूषण को रोकना बहुत आवश्यक है प्रदूषण की वजह से ही आज मनुष्य को अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है|
कई ऐसी खतरनाक बीमारियां प्रदूषण की वजह से ही उत्पन्न होती है इसकी वजह से कई मनुष्य को अपनी जान गंवानी पड़ी है इसे कम करने पर रोकने के लिए हमें महत्वपूर्ण प्रयास करने चाहिए लोगों को जागरूक करने चाहिए ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके और मनुष्य के जीवन को सुरक्षित किया जा सके|
Paryavaran pradusan par nibandh 300 sabdo me
पर्यावरण प्रदूषण के मुख्य प्रकार-
जल प्रदूषण
वायु प्रदूषण
मृदा प्रदूषण
ध्वनि प्रदूषण
जल प्रदूषण :- जल प्रदूषण की समस्या हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है जल प्रदूषण तेजी से बढ़ते जा रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि हम अपने घरों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ कूड़ा कचरा एवं गंदे पानी को सीधे नदी नालो आदि में जोड़ देते हैं जिसकी वजह से जल प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है|
इसके अलावा कई बड़े-बड़े कारखाने उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं जिनके निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ जहरीले केमिकल आदि को हम नदी नालों व आदि में जोड़ देते हैं जिसकी वजह से जल प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है जल प्रदूषण से हमें अनेकों समस्याएं हो रही है कई बीमारियां जैसे टाइफाइड मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां इसी वजह से हो रही है|
पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध कक्षा 3rd-10th
वायु प्रदूषण :- वायु प्रदूषण भी आज तेजी से बढ़ रहा है आज आधुनिक युग में मोटर गाड़ी बस ट्रक जैसे अनेकों वाहनों का उपयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है एवं इनकी संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ी है इनसे निकलने वाला जहरीला वायु जो वायु में खुलकर वायु को प्रदूषित कर रही है|
एवं कई बड़े कारखाने उद्योग चिमनी से निकलने वाले दुआ जो वायु मिलकर वायु को दूषित कर रहे हैं और शुद्ध वायु जहरीली होती जा रही है| इन सभी संसाधनों का प्रयोग हमें सीमित मात्रा में करने की आवश्यकता है अन्यथा हमें इसके लिए भविष्य में गंभीर परिणाम चुकाने होंगे वायु प्रदूषण की वजह से आज अनेकों बीमारियां उत्पन्न हुई है जो मानव जीवन के लिए गंभीर समस्या है|
ध्वनि प्रदूषण :- वर्तमान में ध्वनि प्रदूषण को पूरे देश के लिए गंभीर समस्या का विषय बना हुआ है आज इतने अत्यधिक वाहन हो चुके हैं कि जहां भी जाओगे कानों में बस गाड़ी आदि की आवाज ही सुनाई देती है शादी विवाह धार्मिक संस्थानों प्राइवेट संस्थानों पार्क मॉल या अन्य जगहों पर अत्यधिक तीव्र गति से बजने वाले स्पीकर्स का उपयोग किया जाने लगा है|
जिसकी वजह से हमारे चारों ओर बस आवाज ही आवाज सुनाई देती है और कई अन्य ऐसे उपकरण भी है जिसके वजह से अत्यधिक तीव्र गति की आवाजें होती है जैसे कई कारखानों में संस्थानों में अत्यधिक तीव्र गति से बजने वाली मशीनों उपकरणों का उपयोग करना इन सभी की वजह से आज ध्वनि प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि आज हम जहां भी चल जाए बस समय आवाज ही आवाज सुनाई देती है|
पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और समाधान
हमें पहले जैसा गांव में शांत माहौल पशु पक्षियों की आवाज जैसी तो कुछ अब सुनाई ही नहीं देते बस चार और गाड़ी वाहन मशीनों उपकरणों आदि की आवाज सुनाई देती है जिनकी वजह से आज ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ते ही जा रहा है इसको रोकने की अत्यधिक आवश्यकता है अन्यथा हमारा जीवन खतरे में पड़ सकता है क्योंकि हम अत्यधिक ध्वनि वाले स्थान पर हमारा जीवन यापन करना संभव नहीं है|
मृदा प्रदूषण :- मृदा प्रदूषण की समस्या भी दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है आज की जमीनें बंजर होती जा रही है अत्यधिक कीटनाशक रसायन उर्वरक आदि का उपयोग की वजह से मृदा प्रदूषण हो रहा है आज फसल उगाने के लिए हमें उर्वरक कीटनाशक जैसे खतरनाक रासायनिक पदार्थों का उपयोग करना पड़ रहा है इसके बिना हम फसल का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं|
जो हमारे लिए समस्या का विषय है क्योंकि इन सभी कीटनाशक उर्वरक रासायनिक खाद जैसे पदार्थों के उपयोग की वजह से हमें कई समस्याएं एवं बीमारियां उत्पन्न हो सकती है और यहां मृदा प्रदूषण का मुख्य कारण यह भी है कि हम ऑर्गेनिक खाद का उपयोग ना करके रासायनिक खाद का उपयोग ज्यादा करते हैं|
अगर हम केवल जैविक खाद या ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करें तो हम प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते है वनों की अत्यधिक कटाई की वजह से मृदा अपरदन हो रहा है बाढ़ आदि की वजह से मिट्टी का तेजी से कटा होते जा रहा है यह सभी एक समस्या का विषय है|
Paryavaran pradusan par nibandh 300 sabdo me
प्रदूषण फैलने के कारण :-
गाड़ी वाहनों का अधिक उपयोग गाड़ी वाहन मोटरसाइकिल बस आदि वाहन जिसका उपयोग हम तेजी से बढ़ा रहे हैं एवं से निकलने वाले जय रिलीज हुआ जो वायुमंडल में मिलकर वायु को प्रदूषित कर रहे हैं|
कारखानों से कारखानों से निकलने वाले हानिकारक दुआ जहरीले अपशिष्ट पदार्थ जहरीला जल जैसे अनेकों पदार्थ जो कारखानों उद्योग से निकलते हैं और इन अपशिष्ट पदार्थों का निराकरण नैना करके हम इसे नदी नालों या खुले स्थान पर फेंक देते हैं जिसकी वजह से भी प्रदूषण तेजी से फैल रहा है|
घरों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ घरों से निकलने वाला किस अपशिष्ट पदार्थ जैसे पॉलीथिन कूड़ा कचरा इत्यादि एवं घर से निकलने वाला गंदा पानी एवं घर से निकलने वाले कचरे को हम नदी नालो तालाब आदि में छोड़ देते हैं फेंक देते हैं हैं जिसकी वजह से यह प्रदूषण बढ़ते ही जा रहा है|
प्लास्टिक का यूज़ आज हम दैनिक जीवन में सबसे अधिक प्लास्टिक का उपयोग करते हैं जैसे कुछ सामान लेने के लिए जाते हैं तो वहां से प्लास्टिक की थैली में सामान लेकर आते हैं पानी के लिए प्लास्टिक बोतल का उपयोग करते हैं छोटे-छोटे कार्यो के लिए हम प्लास्टिक का उपयोग करते हैं जिसकी वजह से प्रदूषण फैलता है|
घर के आस पास इकट्ठा कचरा हमारे घरों के आसपास इकट्ठा कचरा जैसे प्लास्टिक बोतले पॉलिथीन एवं घर के अपशिष्ट पदार्थ अन्य कई प्रकार के अपशिष्ट जो घर से निकलते हैं उन्हें हम हमारे घर के आस-पास ही इकट्ठा कर देते है जिसकी वजह से हमारे घर के आसपास गंदगी फैलती है और इसी वजह से पर्यावरण भी प्रदूषित होता है|
Pollution Environment essay in hindi 300 words
और ऐसे कई कारण हैं जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण फैलता है|
प्रदूषण को रोकने के उपाय :- पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए हमें आवश्यक एवं कारगर प्रयास करने की आवश्यकता है क्योंकि इसे रोका नहीं गया तो या हमारे लिए भविष्य में बड़ी समस्या बन कर सकता है इसे रोकने के लिए हमें कारखानों उद्योगों एवं बड़े बड़े कंपनियों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ जहरीला जल जहरीली वायु खुले स्थानों पर ना डाल कर एक प्रक्रिया के तहत इसे नष्ट करना चाहिए|
गाड़ी वाहनों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए| अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न वाली वस्तुओं चीजों का उपयोग ना करें आवश्यक पड़ने पर ही वाहनों का उपयोग करें आवाज करने वाली मशीनों का उपयोग कम से कम करें तथा इसमें स्नेहक का उपयोग करके उसकी आवाज कम करने की कोशिश करें|
शादी विवाह बर्थडे एवं अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों में लाउडस्पीकर का उपयोग कम करें एवं जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग करें हमारे आसपास सफाई बनाए रखें कूड़ा कचरा को एवं अपशिष्ट पदार्थों को कूड़ेदान में डालें|
नदी नालों में गंदे पानी को जाने से रोके तथा इस पानी को एक गड्ढा करके उसमें इकट्ठा करें|
रासायनिक खाद उर्वरक कीटनाशक आदि का उपयोग ना करके ऑर्गेनिक खाद एवं जैविक खाद का उपयोग करें|
तेजी से काटे जा रहे हैं पेड़ पौधे एवं वनों को संरक्षित करें| प्लास्टिक की थैलियों प्लास्टिक की बोतल या अन्य किसी भी प्रकार की प्लास्टिक सामग्री का उपयोग ना करें| प्लास्टिक की थैली की जगह पर कागज की थैलियों का उपयोग करें|
इस प्रकार पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अनेक प्रकार से उपाय किए जा सकते हैं|
Pradusan pe nibandh hindi me 100-200 words
उपसंहार :- पर्यावरण प्रदूषण पूरे विश्व में के लिए बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आया है इसे हमें गंभीरता से लेने की आवश्यकता है क्योंकि इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो या भविष्य में बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है जो मानव जीवन के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकती है इसे रोकने के लिए हमें सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की आवश्यकता है|
पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली सामग्री वस्तुओं का कम से कम करें एवं प्रदूषण को फैलाने वाले सभी साधन जैसे कारखाने उद्योग कंपनियां मोटर वाहन लाउडस्पीकर अपशिष्ट पदार्थ ऐसे अनेकों प्रकार के साधन जिसके वजह से पर्यावरण प्रदूषित होता है उसे कम से कम उपयोग करके या उस पर प्रतिबंध लगाकर प्रदूषण को कम किया जा सकता है और प्रदूषण को रोकने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने के लिए भी आवश्यकता है|
इसे इसके लिए हमें कई तरह के जागरूक अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि लोग जागरूक हो सके और पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली वस्तुओं सामग्री को कम से कम उपयोग करें तभी पर्यावरण को हम सुरक्षित रख सकत है तभी हम एक खुशी एवं अच्छे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं और हमारे भविष्य एवं आने वाली पीढ़ियों कौन सुरक्षित कर सकते हैं|
अतः पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है इसके बिना स्वस्थ सुखी मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती|
पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध | Essay on Environment pollution in 250 words