अपने जन्मदिन पर सम्मिलित होने के लिए मित्र को आमंत्रण पत्र लिखें | अपने दोस्तों को जन्मदिन पर सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र लिखें | मित्र को जन्मदिन के अवसर पर आमंत्रण पत्र | Apne janmdin par Mitra ko sammilit hone ke liye amantaran Patra likhiye |
अपने जन्मदिन पर सम्मिलित होने के लिए मित्र को आमंत्रण पत्र लिखें?
आमंत्रण पत्र
श्री कुंज कॉलोनी
बेतूल
दिनांक………. {जिस दिन आमंत्रण लिख रहे हो उस दिन की दिनांक}
प्रिय मित्र श्रीकांत {आपके मित्र का नाम लिखें}
सप्रेम नमस्कार,
तुम्हें पत्र के माध्यम से आमंत्रण पत्र लिखकर सर्वाधिक प्रसन्नता हो रही है, जैसे कि तुम जानते ही हो कि 14 अक्टूबर को मेरा जन्मदिन है और इस वर्ष सभी परिवार के सदस्यों के द्वारा यह निश्चय किया गया है, कि इस वर्ष जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाएंगे इसलिए तुम्हें पत्र के माध्यम से आमंत्रित कर रहा हूं तुम्हें इस अवसर पर जरूर आना है क्योंकि तुम्हारे बिना यह उत्सव अधूरा ही रहेगा।
मुझे आशा है कि तुम मुझे निराश नहीं करोगे और मेरे जन्मदिन के अवसर पर जरूर पधारेंगे।
पिताजी को चरण स्पर्श, छोटे को स्नेह!
तुम्हारा मित्र
अमन
जन्मदिन के अवसर पर मित्र को आमंत्रण पत्र
आशा करते हैं कि यह आमंत्रण पत्र आप के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा ऐसे ही सरल एवं आसान शब्दों में आमंत्रण पत्र आवेदन पत्र और निबंध जानने के लिए हमारे साइट पर विजिट करें हमने सभी विषयों पर निबंध आवेदन पत्र और आमंत्रण पत्र तैयार किए हैं जो आपकी प्रतीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
समाचार पत्र पर निबंध | Samachar Patra Par Nibandh in Hindi
नारी का महत्व पर निबंध | Nari ka Mahatva Par Nibandh in Hindi
Berojgari ki samasya par nibandh in hindi | बेरोजगारी पर निबंध
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध हिंदी | Cricket Par Nibandh in Hindi
वार्षिक/मुख्य परीक्षा की तैयारी की जानकारी देने के लिए पिता को पत्र
अपने मित्र को बड़े भाई के विवाह में आमंत्रण के लिए पत्र | ग्रह प्रवेश के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र