मॉनिटर एवं मॉनिटर के प्रकार | Types of Monitor in Hindi | मॉनिटर की विशेषता | Types of Monitor in Computer in Hindi | मॉनिटर के प्रकार | Types Of Monitor in Computer | Monitor Display Resolution Problem | मॉनिटर के कार्य | Monitor avn Uske Prakar samjhaie |
मॉनिटर/Monitor
Monitor/मॉनिटर :- कंप्यूटर का वह आउटपुट डिवाइस है जिसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit) के नाम से भी जाना जाता है यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है जिस पर हमें आउटपुट प्राप्त होता है।
यह दिखने में एक टीवी के समान होता है जिस पर हमें आउटपुट प्रदान होता है यहां आउटपुट सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) के रूप में होता है जोकि डाटा को फोटो, टेक्स्ट, वीडियो के रूप में दिखाता है।
मॉनिटर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के द्वारा कनेक्ट होता है जोकि उपयोगकर्ता के द्वारा दिए जाने वाले Instructions तथा गतिविधियों को हमें मॉनिटर पर उसी समय दिखाता है जिस वक्त उस पर Instructions दिया जा रहा हो या फिर कोई गतिविधि की जा रही हो जिस तरह हम माउस केCurser को डिस्प्ले पर देखते हैं।
सबसे पहले मॉनिटर को बनाने में कैथोड राय ट्यूब (CRT) का यूज किया जाता था इसके कारण इसका आकार बड़ा होता था और साथ ही यह अधिक वजनदार भी होता था इसलिए इसे परिवर्तित करके वर्तमान समय में एलसीडी (LCD) वाले मॉनिटर का उपयोग किया जाने लगा है जिसे फ्लैट पैनल डिस्पले टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है यह काफी छोटे पतले और हल्के होते हैं इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है।
Monitor and Types of Monitor in Hindi Notes PDF
मॉनिटर को रंगो के प्रदर्शन के अनुरूप तीन भागों में डिवाइड किया गया है-
- मोनोक्रोम मॉनिटर/Monochrome Monitor
- ग्रेस्केल मॉनिटर/Grayscale Monitor
- रंगीन मॉनिटर/Color Monitor
1. मोनोक्रोम मॉनिटर
इस प्रकार के मॉनिटर को एकल रंग मॉनिटर होते हैं जिस पर केवल हमें एक ही रंग दिखाई देता है इस कारण इस ए सिंगल कलर डिस्प्ले मॉनिटर भी कहते हैं इसमें आउटपुट हमें ब्लैक एंड वाइट रंग के रूप में ही दिखाई देता है प्रारंभ में इस प्रकार के मॉनिटर का ही उपयोग किया जाता था।
2. रंगीन मॉनिटर
इस प्रकार के मॉनिटर में लाल हरा तथा नीले रंग के संयोजन के रूप में आउटपुट दिखाई देता है जिसकी सहायता से अधिक हाई रेसोलुशन के ग्राफिक्स को भी देखा जा सकता है जिसे हमRGB के सिद्धांत पर आधारित मॉनिटर भी कहते हैं।
3. ग्रेस्केल मॉनिटर
यह मॉनिटर मोनोक्रोम कंप्यूटर के समान ही होता है जोकि आउटपुट को ग्रह सेट के रूप में दिखाता है इस तरह के मॉनिटर ज्यादातर उपयोग लैपटॉप में किया जाता है।
मॉनिटर एवं मॉनिटर के प्रकार PDF Download
मॉनिटर के मुख्य प्रकार
यह मुख्यतः अपने साइज और कार्य के अनुसार अलग-अलग प्रकार के होते हैं-
- कैथोड राय ट्यूब मॉनिटर/Cathode Ray Tube Monitor
- लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले मॉनिटर/Liquid Crystal Display Monitor
- फ्लैट पैनल मॉनिटर/Flat Panel Monitor
- लाइट एमिटिंग डायोड मॉनिटर/Light Emitting Diode Monitor
कैथोड राय ट्यूब मॉनिटर/Cathode Ray Tube Monitor
इस प्रकार के मॉनिटर का उपयोग सर्वाधिक किया जाता था। पहले जो बड़े और मोटे मॉनिटर आते थे वे कैथोड राय ट्यूब मॉनिटर ही होते थे जोकि रास्टर ग्राफिक्स के सिद्धांत पर आधारित होते हैं इसका मुख्य भाग कैथोड राय ट्यूब होती है इस ट्यूब के अंदर कैथोड रे तथा इलेक्ट्रॉन बीम का उपयोग किया जाता है जब इलेक्ट्रॉन बीम इलेक्ट्रॉनिक ग्रिड से होकर मॉनिटर से टकराती है तो इसके पिक्सेल चमकने लगते हैं क्योंकि मॉनिटर पर फास्फोरस की कोडिंग होती है इस कारण से वहां चमकता है और स्क्रीन पर इमेज आकृति टेक्स्ट या लेआउट दिखाई देने लगता है।
लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले मॉनिटर/Liquid Crystal Display Monitor
वर्तमान समय में इसी प्रकार के मॉनिटर का उपयोग सर्वाधिक किया जाता है यह आकार में छोटे, हल्के और अधिक आकर्षक भी होते हैं। साथ ही बिजली की खपत भी बहुत कम करता है इस प्रकार के मॉनिटर को एलसीडी (LCD) के नाम से भी जाना जाता है इसका उपयोग पहले लैपटॉप में किया जाता था लेकिन अब सभी प्रकार के डेक्सटॉप कंप्यूटर में इसका उपयोग होने लगा है। यह मॉनिटर फ्लैट सर्फेस पर या समतल सतह पर तरल क्रिस्टल के माध्यम से आकृति को प्रदर्शित करते थे।
फ्लैट पैनल मॉनिटर/Flat Panel Monitor
प्रारंभ में सीटीआर (CTR) तकनीक पर आधारित मॉनिटर होते थे, लेकिन इसे विकसित करके फ्लैट पैनल मॉनिटर बनाया गया इसमें केमिकल या रसायनों को कांच की प्लेटों के मध्य रखकर जोड़ा जाता है जो एक पतले डिस्प्ले के समान होता है इसलिए इसे फ्लैट पैनल डिस्प्ले के नाम से जाना जाता है।
इस प्रकार के मॉनिटर विद्युत की खपत भी कम करते हो और इनका वजन भी कम होता है ऐसे डिस्प्ले का उपयोग लैपटॉप इत्यादि में किया जाता था इस प्रकार के मॉनिटर की स्क्रीन एलसीडी मॉनिटर की स्क्रीन की अपेक्षा में हाई रेसोलुशन की होती है जोकि आउटपुट को एलसीडी की अपेक्षा अधिक बेहतर और साफ दिखाता है।
लाइट एमिटिंग डायोड मॉनिटर/Light Emitting Diode Monitor
इस प्रकार के मॉनिटर कैथोड राय ट्यूब और लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले की अपेक्षा कम बिजली की खपत करते हैं और अधिक टिकाऊ भी होते हैं तथा साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली भी होते हैं इसकी डिस्प्ले बहुत ही पतली और घुमावदार होती है।
इस प्रकार के डिस्प्ले अधिक महंगे होते हैं इसमें बैकलाइटिंग के रूप में लाइट एमिटिंग डायोड का उपयोग किया जाता है।
मॉनिटर के प्रमुख लक्षण-
- रेसोलुशन/Resolution
- डॉट पिच/Dot Pitch
- नॉट इंटर लेस्ट/Non Interlaced
- रिफ्रेश रेट/Refresh Rate
- बीट मैपिंग/Bit Mapping
डॉट पिच
यह दो पिक्सेल के मध्य की क्षेतीज दूरी को मापने की एक पद्धति है एक अच्छे गुणवत्ता वाले मॉनिटर या स्क्रीन की डॉट बीच कम होती है अतः जिस मॉनिटर या स्क्रीन की डॉट पीस कम है वह मॉनिटर या स्क्रीन अच्छी गुणवत्ता वाला होगा।
रिफ्रेश रेट
जिस तरह मॉनिटर कंटीन्यू वर्क करते रहता है तो उसमें कई सारी इमेजेस, आकृतियां, ग्राफिक्स बनते मिटते दिखाई देते हैं इसके द्वारा एक सेकंड में मॉनिटर कितने बार रिप्लेस हो रहा है यह प्रदर्शित किया जाता है।
Monitor Display Resolution Problem
रेसोलुशन
स्क्रीन पर स्थित कोई भी आकृतियां, लेआउट छोटे-छोटे डॉट्स से बनी होती है और इन छोटे-छोटे डॉट्स को हम पिक्सेल के नाम से जानते हैं मॉनिटर पर कई लाख पिक्सल्स होते हैं जिसकी सहायता से हमें कोई भी आकृति चित्र या लेआउट दिखाई देता है स्क्रीन पर जितने अधिक पिक्सल होंगे वह स्क्रीन की रेजोल्यूशन भी उतनी ही अच्छी और अधिक होती है उस पर अच्छी क्वालिटी की इमेज दिखाई देती है।
बिट मैपिंग
प्रारंभ में उपयोग में आने वाली डिस्प्ले पर केवल टेक्स्ट ही प्रदर्शित होते थे जहां एक निश्चित और समान संख्या में पिक्चर होते थे जो कि टेक्स्ट के निर्माण में मदद करते थे। टेक्स्ट और ग्राफिक दोनों को प्रदर्शित करने के लिए जो तकनीक लाई गई उसे बिट मैपिंग के नाम से जाना जाता है इसमें सभी पिक्सेल पर ऑपरेटर का नियंत्रण रहता है जो कि इसे स्क्रीन पर किसी भी प्रकार की आकृति बनाने या प्रदर्शित करने की अनुमति देता है।
Types of Monitor in Hindi | मॉनिटर एवं मॉनिटर के प्रकार – NOTES PGDCA
Application of Computer in Hindi Notes – PGDCA, DCA
Component of Computer System – PGDCA, DCA
History of Computer in Hindi Notes – PGDCA, DCA
Generation of Computer Notes PDF – PGDCA, DCA
A to Z Computer Shortcut key PDF