नेटवर्क क्या है नेटवर्क के प्रकार | Types of Computer Network | कंप्यूटर नेटवर्क से आप क्या समझते हैं | Computer Network | Advantages of Computer Network |Types of Network | कंप्यूटर नेटवर्किंग के उपयोग | Computer Network and Types in Hindi | कंप्यूटर नेटवर्किंग के लाभ और हानि | Topology In Computer Network |
नेटवर्क क्या है?
कंप्यूटर नेटवर्क
दो या उससे अधिक कंप्यूटर या डिजिटल डिवाइस को कनेक्ट करने की एक व्यवस्था होती है इस व्यवस्था को कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है।
जब किसी दो या दो से अधिक कंप्यूटर के समूह को आपस में कनेक्ट किया जाता है और उसमें एक माध्यम के द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है उस माध्यम को कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है। अर्थात जब सूचनाएं हमें एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजनी या प्राप्त करनी होती है तो उसके लिए हमें एक माध्यम की आवश्यकता होती है तभी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है जिसे हम नेटवर्क कहते हैं नेटवर्क के बिना दो कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करना असंभव है इन्हें कनेक्ट करने के लिए दो प्रकार के माध्यम है पहला केबल के द्वारा दूसरा रेडियो तरंगों के द्वारा।
परिभाषा – दो या दो से अधिक कंप्यूटरों या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आपस में कनेक्ट करके उस पर जिस माध्यम से डाटा का आदान-प्रदान किया जाता है उस माध्यम को नेटवर्क कहते हैं।
उदाहरण के लिए – इंटरनेट
Types of Computer Network Notes – PGDCA, DCA
नेटवर्क के प्रकार/Types of Network
नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं-
- पहला लोकल एरिया नेटवर्क/Local Area Network/LAN
- दूसरा मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क/Metropolitan Area Network/MAN
- तीसरा वाइड एरिया नेटवर्क/Wide Area Network/WAN
लोकल एरिया नेटवर्क/ Local Area Network/ LAN
इस नेटवर्क का उपयोग दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करने के लिए होता है इसमें डाटा ट्रांसफर की स्पीड तेज होती है तथा डाटा भी अधिक सुरक्षित होता है लेकिन इस नेटवर्क का क्षेत्र सीमित होता है इसलिए इसका उपयोग किसी छोटे ऑफिस दफ्तर स्कूल या भवनों में किया जाता है।
मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क/ Metropolitan Area Network/ MAN
यहां नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क से बड़ा होता है जिसमें कई सारे LAN को सम्मिलित करके एक बड़ा नेटवर्क बनाया जाता है जो आपस में कनेक्ट होते हैं इस नेटवर्क का का क्षेत्र काफी बड़ा होता है इसमें एक बड़े शहर को भी या दो शहरों को आपस में भी जोड़ा जा सकता है इसका क्षेत्र लगभग 100 किलोमीटर तक हो सकता है।
वाइड एरिया नेटवर्क/ Wide Area Network/ WAN
वाइड एरिया नेटवर्क का क्षेत्र विस्तृत होता है यह किसी स्थानीय क्षेत्र शहर या राज्य तक सीमित नहीं है इसका क्षेत्र पूरे विश्व में है इसके द्वारा एक देश से दूसरे देश या सभी देश को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए – इंटरनेट (इंटरनेट वाइड एरिया नेटवर्क का महत्वपूर्ण उदाहरण है जो कि पूरे विश्व में फैला हुआ है इसके द्वारा सभी देश आपस में एक दूसरे से कनेक्ट है।)
नेटवर्क की विशेषताएं
- टोपोलॉजी/Topology
टाइपोलॉजी नेटवर्क की आकृति को प्रदर्शित करता है अर्थात एक नेटवर्क में कई सारे कंप्यूटर आपस में जुड़े हुए होते हैं इन्हें आपस में कनेक्ट करने के तरीके को टोपोलॉजी कहां जाता है।
टोपोलॉजी अलग-अलग प्रकार की होती है-
- रिंग टोपोलॉजी Ring Topology
- बस टोपोलॉजी bus Topology
- ट्री टोपोलॉजी Tree Topology
- स्टार टोपोलॉजी Star Topology
- मेश टोपोलॉजी Mesh Topology
- प्रोटोकॉल/Protocol
सामान्यतः यह एक नियमों का समूह होता है जिसका उपयोग डिजिटल कम्युनिकेशन में होता है।
डिजिटल माध्यम में जब हम किसी इंफॉर्मेशन या डाटा को स्थानांतरित करते हैं तो उस इंफॉर्मेशन या डाटा को स्थानांतरित करने के लिए कुछ नियम व शर्तें होती है जिसे प्रोटोकोल कहा जाता है इसका उद्देश्य नेटवर्क में डाटा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित करना होता है। इंटरनेट प्रोटोकोल के बिना हम दो डिवाइस के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं कर सकते।
प्रोटोकॉल अनेक प्रकार के होते हैं जैसे कि-
- Internet Protocol
- Hypertext Transfer Protocol
- File Transfer Protocol
- Internet Message Access Protocol
- User Data Protocol
- Transmission Control Protocol
- संरचना या आर्किटेक्चर
कंप्यूटर के अनेकों कंपोनेंट एवं उनके मध्य के संबंध को कंप्यूटर आर्किटेक्चर कहा जाता है सभी कंप्यूटर का आर्किटेक्चर/संरचना एक समान होता है।
कंप्यूटर आर्किटेक्चर के प्रकार-
यह निम्न प्रकार के होते हैं
- माइक्रो आर्किटेक्चर/Micro Architecture
- हार्वर्ड आर्किटेक्चर/Harvard Architecture
- Non Neumann Architecture
- सिस्टम डिजाइन/System Design
कंप्यूटर की पीढ़िया | Generation of Computer Notes PDF – PGDCA
Computer Top 50 Full Form List | कंप्यूटर के महत्वपूर्ण फुल फॉर्म
संचार क्या है इसके प्रकार एवं घटक लिखिए?
कंप्यूटर के अनुप्रयोग Notes | Application of Computer in Hindi Notes – PGDCA
कंप्यूटर के अवयव Notes | Component of Computer System – PGDCA