विषय बदलने के लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र | Application for Subject Change in School/College in Hindi | कॉलेज में विषय बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखें | अपने प्राचार्य को विषय बदलने के लिए आवेदन लिखें | Subject change ke liye principal ko application likhe | विषय में परिवर्तन हेतु प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखें |
|
विद्यालय में विषय बदलने के लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए?
प्रति,
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ………(अपने विद्यालय का नाम)
विषय :- विषय बदलने या संकाय बदलने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं ……….(अपना नाम लिखिए) कक्षा ……….(कक्षा लिखें) का छात्र या छात्रा हूं। मैं वर्तमान में कला संकाय में हूं लेकिन कला विषय में मेरी कोई विशेष रुचि नहीं है मुझे गणित विषय में अत्यधिक रुचि है इस कारण से मैं अपना विषय बदल कर गणित करना चाहता/चाहती हूं।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि मेरा विषय कला संकाय से बदलकर गणित करने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
………………..(अपना नाम लिखें)
कक्षा …………(कक्षा का नाम लिखिए)
वर्तमान विषय ………..(वर्तमान विषय का नाम लिखें)
कॉलेज में विषय में परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र लिखें
प्रति,
श्रीमान प्रचार महोदय जी,
गवर्नमेंट कॉलेज ……..(कॉलेज का नाम लिखिए)
विषय – विषय बदलने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं मेरा नाम ……..(अपना नाम लिखें) बीए (BA) विषय का छात्र या छात्रा हूं। कॉलेज में दाखिला लेते वक्त विषय का चयन करते समय असमंजस की स्थिति में था इस वजह मेरे द्वारा बीए (BA) विषय में दाखिला करा लिया गया था लेकिन अब मैं इसे बदल कर बीएससी (Bsc) करना चाहता या चाहती हूं।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि मेरा विषय बीए (BA) से बदलकर बीएससी (Bsc) करने की कृपा करें इस असीम कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा या रहूंगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या
…………(अपना नाम लिखें)
रोल नंबर ………..
विषय या संकाय का नाम………..
इस प्रकार आप अपने विद्यालय या कॉलेज के प्रधानाध्यापक या प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखकर अपने विषय या संकाय को बदल सकते है।
विषय में परिवर्तन हेतु प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखें?
बुक बैंक से बुक लेने हेतु आवेदन पत्र
RTI के लिए आवेदन कैसे लिखें | सूचना का अधिकार आवेदन पत्र कैसे लिखें
लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने हेतु | Loudspeaker ban application in Hindi