SRAM and DRAM Difference – PGDCA DCA NOTES | स्टैटिक रेंडम एक्सेस मेमोरी तथा डायनेमिक रेंडम एक्सेस मेमोरी अंतर लिखिए | Cache Memory in Hindi | Static RAM in Hindi |डायनामिक रैम क्या है लिखिए | Static RAM and Dynamic RAM in Hindi | 5 Difference Between SRAM and DRAM स्टैटिक रैम क्या है लिखिए |
SRAM AND DRAM MOMORY
Computer Memory :- मेमोरी कंप्यूटर में डाटा Store करने के लिए मेमोरी की आवश्यकता होती है यहां दो प्रकार से डाटा को स्टोर करके रखती है एक स्थाई रूप से और एक अस्थाई रूप से।
जो मेमोरी डाटा को अधिक समय तक सुरक्षित और स्टोर करके रखती है उसे स्थाई मेमोरी कहते हैं तथा वह मेमोरी जो डाटा को ज्यादा समय के लिए स्टोर नहीं कर सकती उसे अस्थाई मेमोरी कहते हैं।
मेमोरी की परिभाषा :- मेमोरी वहां हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर में स्थित किसी भी डाटा इंफॉर्मेशन या सूचना को स्टोर करके लगती है उसे मेमोरी कहते हैं।
मेमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है-
- प्राथमिक मेमोरी और
- सेकेंडरी मेमोरी
एस रैम तथा डी रैम में अंतर?/ SRAM And DRAM Difference
एस रैम तथा डी रैम दोनों ही प्राथमिक मेमोरी के अंतर्गत आते हैं यहां एक अस्थाई मेमोरी होती है जो कंप्यूटर को प्रारंभ करने बंद करने तथा अन्य प्रोसेसिंग करने में मदद करती है।
SRAM and DRAM में अंतर लिखिए?
एस रैम मेमोरी/SRAM MEMORY
- इस मेमोरी का पूर्ण रूप स्टैटिक रेंडम एक्सेस मेमोरी ( Static Random Access Memory ) होता है।
- एस रैम मेमोरी धीरे मेमोरी की तुलना में तेजी से प्रोसेस करती है।
- इसको संचालित करने के लिए बहुत कम इलेक्ट्रिक पावर की आवश्यकता होती है।
- इसमें सूचना तथा डेटा को स्टोर करने के लिए ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता है।
- यह मेमोरी को बार-बार रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- यहां मेमोरी डी रैम मेमोरी की अपेक्षा मैं अधिक महंगी होती है।
- इस मेमोरी का उपयोग कैश मेमोरी के रूप में किया जाता है।
- यहां मेमोरी का उपयोग विशिष्ट प्रकार के कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है जैसे एयर ट्रेफिक कंट्रोल में।
डी रैम मेमोरी/DRAM MEMORY
- इस मेमोरी का पूर्ण रूप डायनेमिक रेंडम एक्सेस मेमोरी (Dynamic Random Access Memory) होता है।
- यहां मेमोरी एस रैम मेमोरी की तुलना में कम तेजी से प्रोसेस करती है।
- उसको संचालित करने के लिए अधिक इलेक्ट्रिक पावर की आवश्यकता होती है।
- यहां मेमोरी सूचनाओं तथा डाटा को स्टोर करने के लिए कैपेसिटी का उपयोग करते हैं।
- यहां मेमोरी मे डाटा को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है।
- यह असली में मेमोरी की तुलना में कम महंगी होती है।
- इस मेमोरी में कैसे मेमोरी के स्थान पर रैम का उपयोग किया जाता है।
- डी रैम मेमोरी का उपयोग साधारण प्रकार के कंप्यूटर जैसे लैपटॉप, टेबलेट, कंप्यूटर में उपयोग होता है।
Static RAM and Dynamic RAM in Hindi NOTES PDF
नेटवर्क क्या है नेटवर्क के प्रकार | Types of Computer Network – PGDCA, DCA
कंप्यूटर के अनुप्रयोग Notes | Application of Computer in Hindi – PGDCA, DCA
Component of Computer System | कंप्यूटर के अवयव Notes – PGDCA, DCA
कंप्यूटर की पीढ़िया | Generation of Computer Notes – PGDCA, DCA
कंप्यूटर का इतिहास और विकास | History of Computer in Hindi Notes – PGDCA, DCA