Railway Science model paper 2022 | Railway old Paper in Hindi pdf | General Knowledge Most important Question Paper 2022 | Old Railway Paper In Hindi | रेल्वे महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन 2022 | Group D GK in Hindi | Railway Old Question Paper in Hindi pdf Download |
Railway Exam Model Paper (Science)
रेलवे सामान्य विज्ञान मॉडल पेपर –
- दूध की शुद्धता लैक्टोमीटर से मापी जाती है।
- रेडियो की खोज मारकोनी ने की थी।
- फलों के अध्ययन को फॉर्मेलॉजी कहते हैं।
- मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहते हैं।
- वायुमंडलीय दाब बैरोमीटर से मापते हैं।
- दूध का रंग पीला कैरोटीन की वजह से होता है।
- प्लाज्मा रक्त का तरल भाग होता है।
- विलियम हार्वे ने रक्त परिवहन की खोज की थी।
- जेम्स वाट ने भाप इंजन की खोज की ।
- ध्वनि की चाल सबसे अधिक ठोस में होती है।
- नाभिकीय बल सबसे सशक्त बल है ।
- अम्ल का स्वाद खट्टा तथा क्षार का स्वाद कड़वा होता है।
- लेंस की क्षमता डायऑप्टर से मापी जाती है।
- सबसे कठोर धातु प्लैटिनम धातु है
- गोबर गैस में मीथेन गैस होती हैं ।
Railway Science Model Paper 2022 – pdf
- ओसमियम सबसे भारी धातु है ।
- पोटेशियम साइनाइड सबसे विषैला पदार्थ है।
- अस्थि मज्जा में डब्ल्यूबीसी(WBC) का निर्माण होता है।
- आत्महत्या की थैली लाइसोसोम है।
- ध्वनि का वेग हवा में 332 मीटर प्रति सेकंड होता है ।
- विटामिन K रक्त का थक्का जमाने में मदद करता है ।
- TB दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाते हैं।
- विटामिन E का रासायनिक नाम टेकोफेरोल है।
- इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है।
- वृक्क के अध्ययन को नेफ्रोलॉजी कहते हैं।
- ट्रांसफार्मर एसी वोल्टेज को घटाने व बढ़ाने का काम करता है।
- वायुदाब में कमी के कारण हवाई जहाज में फाउंटेन पेन से स्याही निकलने लगती है।
- ध्वनि तरंग अनुदैर्ध्य तरंगे है।
- नाइक्रोम से हीटर का तार बनाया जाता है ।
- 1 हॉर्स पावर(HP) =746 वाट !
- हाइड्रोजन बम नाभिकीय संलयन सिद्धांत पर कार्य करता है।
- वसा मानव शरीर में त्वचा के नीचे एकत्रित होती है।
- ग्रेफाइट का उपयोग हेवी मशीन में स्नेहक के रूप में किया जाता है ।
- रेबीज का टीका लुइस पाश्चर ने खोजा था ।
रेल्वे महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन 2022 – pdf in hindi
- जलीय पौधा हाइड्रो फाइट कहलाता है।
- एन्थोलॉजी :- फूलों का अध्ययन ।
- पारसेक दूरी मापने की सबसे बड़ी यूनिट है ।
- उत्तल दर्पण पर प्रतिबिंब काल्पनिक व सीधा बनता है ।
- वाहनों में दूरी मापने के लिए ऑडोमीटर का उपयोग किया जाता है ।
- खून में लोहे की कमी से एनीमिया नामक रोग होता है।
- हरी सब्जियों में सर्वाधिक मात्रा में लोहा पाया जाता है।
- 4 डिग्री सेल्सियस पर पानी का आयतन सबसे कम होता है ।
- कैरोटीन के कारण गाय का दूध पीला होता है।
- सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आता है तब सूर्य ग्रहण होता है।
- बल= द्रव्यमान *त्वरण।
- प्रिंटर द्वारा हार्ड कॉपी प्राप्त की जाती है।
- डीएनए की खोज वाटसन एंड क्रिक द्वारा की गई ।
- विटामिन की खोज फंक द्वारा की गई ।
- लिग्नाइट लोहे का अयस्क है।
Jail Prahari Model Paper in Hindi