Madhya Pradesh general knowledge Gk/gs – question answer in Hindi | Madhya Pradesh general knowledge | mp question answer | most important mp gk gs | mp general knowledge | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 pdf | मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | Madhya Pradwsh General Knowladge mppsc |
Madhya Pradesh general knowledge in Hindi :-
- मसाले का पार्क Chhindwara जिले में स्थित है
- चंबल का ब्रांड एंबेसडर डॉल्फिन है
- भोपाल से पहले राजधानी नागपुर थी
- इंडिया का सबसे बड़ा कॉरिडोर हॉर्टिकल्चर कोरिडोर भोपाल और इंदौर के बीच मध्य बनाया जाएगा
- जबलपुर में डेयरी स्टेट की स्थापना की गई थी
- भोपाल में गैस रिसाव 2- 3 दिसंबर 1984 को हुआ था
- ऑपरेशन फेथ संबंध भोपाल गैस दुर्घटना से संबंधित है
- प्रदेश का वित्त निगम की स्थापना 1955 में की गई थी
- उज्जैन शिप्रा नदी के किनारे स्थित है
- पहला मोबाइल बैंक मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित है
- भारत भवन की स्थापना 13 फरवरी 1982 को की गई थी
- देवास में नोट छापने का कारखाना स्थित है
- Atal Bihari Lok prashasan Sansthan भोपाल में स्थित है
- तुलसी शोध संस्थान चित्रकूट में स्थित है
- मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री पंडित रविशंकर शुक्ल जी थे
- मध्य प्रदेश के सूचना आयोग का मुख्यालय भोपाल में स्थित है
- प्रदेश का ताप विद्युत केंद्र नेपानगर में स्थित है जिसका नाम चांदनी ताप विद्युत केंद्र भी है
- Hoshangabad मैं भारत का पहला दिव्यांग पार्क स्थापित किया गया है
- मांडू का पुराना नाम मांडलगढ़ था
- सरोज सम्राट के नाम से अलाउद्दीन का को जाना जाता है
- मध्य प्रदेश के विधानसभा भवन का नाम इंदिरा गांधी विधान सभा भवन है
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
- मध्य प्रदेश का sour ऊर्जा पार्क रीवा में स्थित है
- वीर श्री देव के द्वारा तोमर वंश की स्थापना की गई थी
- उदयगिरि की गुफाओं का निर्माण गुप्त काल में किया गया था
- रानी अवंती बाई का संबंध मंडला जिले से है
- काकोरी रेल डकैती 1925 में की गई थी जिसका नेतृत्व राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा किया गया था
- मध्य प्रदेश को गोंडवाना लैंड के नाम से भी जाना जाता है
- मध्य प्रदेश को नदियों को माइका के नाम से भी जाना जाता है
- शिप्रा नदी को मालवा की गंगा के नाम से पुकारा जाता है
- पुराणों में वर्णित तमसा नदी का संबंध टोंस नदी से है
- मध्यप्रदेश में बहने वाली सोन नदी को स्वर्ण नदी के नाम से भी जाना जाता है
- वैनगंगा नदी दक्षिण की ओर बहती है
- मध्य प्रदेश की सबसे पवित्र नदी मानी जाने वाली नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक से हुआ है
- ताप्ती नदी को सूर्य पुत्र के नाम से भी जाना जाता है
- नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी है
- कर्मावती कर्मावती चंबल नदी का प्राचीनतम नाम है
- मार्कंडेय ऋषि का आश्रम सोन नदी के किनारे स्थित है
- सरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी पर स्थित है
- बेतवा नदी का उद्गम स्थल कुमरा गांव से होता है
- शिप्रा नदी के किनारे प्रसिद्ध मंदिर महाकालेश्वर का मंदिर स्थित है
- महेश्वर परियोजना खरगोन में स्थित है
- बाणसागर बांध सोन नदी पर स्थित है
Madhya Pradesh general knowledge
- गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर के तीनों बांध चंबल नदी पर स्थित है
- मध्यप्रदेश राज्य में उष्णकटिबंधीय वन पाए जाते हैं
- राज्य का वन विभाग की स्थापना 1860 में हुई थी
- भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान अली नेशनल पार्क था
- कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान मंडला जिले में स्थित है
- Kanha कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान में बैटरी प्रजाति के बारहसिंघा पाए जाते हैं
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान को 1874 में टाइगर प्रोजेक्ट में सम्मिलित किया गया था
- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान सफेद शेरों के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है
- माधव राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1958 में की गई थी
- सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद जिले में स्थित है
- काला हिरण के लिए सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
- पन्ना राष्ट्रीय उद्यान छतरपुर में स्थित है
- पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को 1994 में टाइगर प्रोजेक्ट में सम्मिलित किया गया था
- रेप्टाइल पार्क के नाम से पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को जाना जाता है
- पेंच राष्ट्रीय उद्यान को 1983 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था
- वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में स्थित है
- large zoo के नाम से वन विहार को जाना जाता है
- वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में snake पार्क भी h
- फासिल राष्ट्रीय उद्यान डिंडोरी में स्थित है
- फासीम राष्ट्रीय उद्यान जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है
- संजय राष्ट्रीय उद्यान या सीधी जिले में स्थित है
- सोहन घड़ियाल अभ्यारण शहडोल जिले में स्थित है जिन्हें घड़ी वालों के संरक्षण के लिए इस अभ्यारण की स्थापना की गई थी
- मध्य प्रदेश का एकमात्र उद्यान भोपाल में वन विहार में स्थित है
- लौह अयस्क का विशाल भंडार मध्यप्रदेश में पाया जाता है
- एल्यूमीनियम बॉक्साइट का अयस्क है
- बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन का बनाया जाता है
- बैतूल जिले में ग्रेफाइट पाया जाता है
Madhya Pradwsh General Knowladge mppsc
- प्रदेश में कोयले को काला हीरा के नाम से भी जाना जाता है
- हीरा का भंडार पन्ना में है
- गन कैरिज फैक्ट्री की स्थापना 1904 में जबलपुर में की गई थी
- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड प्लांट की स्थापना 1960 में भोपाल में की गई थी
- चमड़ा उद्योग देवास में स्थित है
- कीटनाशक संयंत्र की स्थापना बीना में की गई है
- मध्य प्रदेश की पहली खुली जेल नवजीवन शिविर के नाम से 1973 में अशोकनगर में स्थापित की गई थी
- महिला जेल होशंगाबाद में स्थित है
- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्थित है
- विश्व बल प्रशिक्षण शाखा 8वीं वाहिन विसबल में स्थित है
- उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है
- मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश M हिदायतुल्लाह
- प्रदेश के विद्युत विभाग की स्थापना 1945 में की गई थी
- प्रदेश का विद्युत मंडल का मुख्यालय जबलपुर में स्थित है जिसे शक्ति भवन के नाम से जाना जाता है
- बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की स्थापना 1970 में भोपाल में की गई थी
- धीरूभाई अंबानी विश्वविद्यालय की स्थापना भोपाल में प्रस्तावित है
- मध्य प्रदेश भोज मुक्त विद्यालय की स्थापना 1991 में भोपाल में की गई थी
- शासकीय मेडिकल कॉलेज 2008 में स्थापित किया गया था
- कृषि महाविद्यालय की स्थापना ग्वालियर में की गई है
- लाडो अभियान मध्य प्रदेश से संबंधित है
- रेलवे कोच रिपेयर फैक्ट्री भोपाल में स्थित है
- प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी में स्थित है
- वर्तमान में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई रेलवे स्टेशन किया गया है
- बिखरे मोती सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना है
- माखनलाल चतुर्वेदी का संबंध होशंगाबाद जिले से है
Gk/gs most important question
- बाणभट्ट हर्ष चरित्र की रचना है
- तट की खोज हरिशंकर परसाई की रचना है
- चांद का मुंह टेढ़ा गजानन माधव मुक्तिबोध की रचना है
- महामृत्युंजय का मेला रीवा में लगाता है
- रामलीला मेला का आयोजन ग्वालियर में किया जाता है
- हीरा भूमिया मेला का आयोजन गुना में किया जाता है
- शहीद मेला सनावद गुना में आयोजित किया जाता है