Input and Output feature of Computer Monitor in Hindi what is input and output device of computer in Hindi Output device in Hindi input device in Hindi.
कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है-
सबसे पहले तो हमें यह जानना आवश्यक है कि इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं इनपुट और आउटपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस होते हैं जिनके माध्यम से डाटा प्राप्त किया जाता है जैसे हम किसी मॉल में जाते हैं तब जब हम बिलिंग करते हैं तब हमने वहां पर वहां एक आउटपुट मशीन से प्रिंट निकाल कर देता है जो एक आउटपुट डिवाइस होती है बिल को प्रिंट करने के लिए सबसे पहले एक लाइट पेन की मदद से बारकोड कोई स्क्रीन किया जाता है यह एक इनपुट डिवाइस होती है आइए जानते हैं विस्तार में
इनपुट डिवाइस क्या है- इनपुट डिवाइस के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है आजकल इनपुट डिवाइस का उपयोग सभी कंप्यूटर में किया जाता है जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं कंप्यूटर मैं जिन डिवाइस के माध्यम से इनपुट लिया जाता है उसे इनपुट डिवाइस कहते हैं जैसे – कीबोर्ड माउस लाइट पेन आदि
आउटपुट डिवाइस मॉनिटर :- कंप्यूटर में मॉनिटर आउटपुट डिवाइसेज है जो कंप्यूटर में डाटा को दिखाता है जहां एक स्क्रीन के समान होती है जो टीवी की तरह दिखाई देती है प्रारंभ में ब्लैक एंड वाइट कंप्यूटर मॉनिटर हुआ करते थे लेकिन अब धीरे कलर मॉनिटर भी आने लगे हैं कंप्यूटर मॉनिटर कई प्रकार के होते हैं
Input and Output feature of Computer Monitor in Hindi 2021
उदाहरण के लिए :-
- कलर ग्राफिक Adopter
- Extended graphics adaptor
- vector graphics adaptor
- super vector graphics adaptor
मॉनिटर बहुत सारे छोटे छोटे बिंदुओं से मिलकर बना होता है इन छोटे-छोटे बिंदुओं को पिक्सेल कहते हैं मॉनिटर में ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज दिखने वाले pixel अधिक रेसोलुशन प्रदान करते हैं कंप्यूटर में अधिक रेसोलुशन प्रदर्शित होने से प्रदर्शन भी अच्छा दिखाई देता है
कंप्यूटर के मॉनिटर को उनके कार्य के आधार पर निम्न प्रकार से बांटा जाता है
- लिक्विड पिस्टल डिस्प्ले
- कैथोड राय ट्यूब
- लाइट एमिटिंग डायोड
- ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड
आउटपुट डिवाइस प्रिंटर :- यह भी एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर में स्थित डाटा का प्रिंट निकालने के लिए उपयोग किया जाता है
- प्रिंटर को निम्न दो भागों में बांटा गया है
- इंपैक्ट प्रिंटर और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
आउटपुट डिवाइस लेजर प्रिंटर:- लेजर प्रिंटर अत्यधिक तेजी से किसी सादे कागज पर शब्दों एवं इमेज को प्रिंट करता है लेजर प्रिंटर शब्द और इमेज इमेज ओं को और अधिक अच्छा करने के लिए प्रयोग किया जाता है यह प्रिंटर अधिक महंगा होता है वर्तमान में लेजर प्रिंटर का ही सर्वाधिक उपयोग किया जाता है इस प्रिंटर की स्पीड अन्य प्रिंटर की अपेक्षा अधिक होती है एवं इसकी गुणवत्ता भी दूसरे प्रिंटर की अपेक्षा अधिक अच्छी होती है इस प्रिंटर की सबसे अच्छी विशेष तैयार किया ब्लैक एंड वाइट तथा कलर दोनों ही प्रकार के प्रिंट कर सकता है