प्रिंटर क्या है इसके प्रकार बताइए | Different Types of Printers | लेजर प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं | Types of Impact Printers | प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं MCQ | Types of Printer in Computer | इंपैक्ट प्रिंटर क्या है | इंपैक्ट प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं | Printer kya Hai | प्रिंटर के प्रकार PDF प्रिंटर के फायदे |
प्रिंटर एवं उसके प्रकार
प्रिंटर/Printer
यह एक आउटपुट डिवाइस है जिसके द्वारा आउटपुट हमें हार्ड कॉपी के रूप में प्राप्त होता है यहां हमें कंप्यूटर द्वारा दिए गए आउटपुट को पेपर पर प्रिंट करके हार्ड कॉपी उपलब्ध कराता है इसके द्वारा हम कितनी भी डॉक्यूमेंट, फोटो, टेक्स्ट इत्यादि को प्रिंटर की सहायता से कागज पर प्रिंट कर सकते हैं।
प्रिंटर कंप्यूटर का मुख्य भाग नहीं है इसके बिना भी कंप्यूटर कार्य कर सकता है लेकिन हमें किसी भी जानकारी या आउटपुट को हार्ड कॉपी में प्राप्त करने के लिए इसे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना होता है कनेक्ट करने के लिए केबल, ब्लूटूथ या वाईफाई जैसी तकनीक का उपयोग किया जा सकता है यह तीनों तकनीक के द्वारा कंप्यूटर से प्रिंटर कनेक्ट हो जाता है इसके साथ ही इसमें एक मेमोरी भी लगी होती है जो कंप्यूटर द्वारा दिए गए आउटपुट को संग्रहित करके उसके प्रिंट निकालने में मदद करती है।
अतः प्रिंटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसकी सहायता से कंप्यूटर से जो आउटपुट सॉफ्ट कॉपी के रूप में दिया जाता है उसे यह हार्ड कॉपी के रूप में परिवर्तित कर सकता है।
Different Types of Printers Hindi Notes
प्रिंटर को उसके प्रिंटिंग के आधार पर दो भागों में बांटा गया है-
- इंपैक्ट प्रिंटर/Impact Printer
- नॉन इंपैक्ट प्रिंटर/Non Impact Printer
1. इंपैक्ट प्रिंटर/Impact Printer
इस प्रकार के प्रिंटर टाइपराइटर की तरह ही कार्य करते हैं इसमें प्रिंटिंग के लिए इंक रिबन का उपयोग किया जाता है इंक रिबन के द्वारा पेपर पर छपाई होती है इसमें छोटे-छोटे प्रिंट हेड होते हैं जिस पर कि अक्षर उभरे हुए होते हैं जो इंक रिबन के साथ पेपर से संपर्क करता है जिससे कि पेपर पर यह छप जाते हैं। इस प्रकार के प्रिंटर काफी सस्ते भी होते हैं। लेकिन यह केवल एक बार में केवल एक ही अक्षर या लाइन को प्रिंट कर पाते हैं।
Impact (इंपैक्ट) प्रिंटर के लाभ
- यह काफी सस्ते होते हैं।
- इसमें अनेक भाषा को प्रिंट किया जा सकता है।
- इसमें प्रिंटिंग में कम खर्चा आता है।
इंपैक्ट (Impact) प्रिंटर के दुष्परिणाम
- यह काफी आवाज करता है।
- यह काफी धीरे प्रिंटिंग करता है।
- अन्य प्रिंटर की अपेक्षा इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती।
- इसकी लाइफ भी ज्यादा नहीं होती।
- यहां एक बार में एक ही अक्षर या लाइन को प्रिंट करते हैं।
इंपैक्ट प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं – PGDCA NOTES
Types of Impact Printer/इंपैक्ट प्रिंटिंग के प्रकार
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर/Dot Matrix Printer
- डेजी व्हील प्रिंटर/Daisy Wheel Printer
- लाइन प्रिंटर/Line Printer
- ड्रम प्रिंटर/Printer
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर/Dot Metrix Printer
इस प्रकार के प्रिंटर के द्वारा एक ही अक्षर को प्रिंट किया जा सकता है और आवाज भी बहुत करता है इसमें कैरेक्टर या पिन जो एक मैट्रिक्स के रूप में होते हैं जिसके द्वारा प्रिंट किया जाता है प्रिंट करने के लिए कंप्यूटर से प्रिंटर मेमोरी को एक क्रमबद्ध तरीके से कैरेक्टर दिया जाता है। जो प्रिंट करता है इसकी खास बात यह है कि या किसी भी भाषा में प्रिंट कर सकता है लेकिन इसकी स्पीड काफी कम होती है इस प्रकार के प्रिंटर एक दिशा और दो दिशा दोनों में ही प्रिंट कर सकते हैं एक दिशा में प्रिंट करने वाले प्रिंटर को यूनी डायरेक्शन प्रिंटर कहा जाता है और दोनों दिशा में प्रिंट करने वाले प्रिंटर को बाई डायरेक्शन प्रिंटर कहा जाता है ज्यादातर बाई डायरेक्शन प्रिंटर का ही उपयोग किया जाता है।
डेजी व्हील प्रिंटर/Daisy Wheel Printer
डेजी व्हील प्रिंटर में प्रिंट हेड की आकृति एक डेज़ी या गुलबहार फूल के समान होती है इसलिए इसे डेजी व्हील प्रिंटर के नाम से जाना जाता है इसमें प्रिंट हेड में एक पहिया लगा होता है इस पहिया व्हील में प्रत्येक पंखुड़ी पर एक अक्षर होता है जहां पहिया होरिजेंटल घूमते रहता हैं जब सही अक्षर पेपर में सही स्थान पर आता है तो हैमर के द्वारा इस पर प्रहार होता है जिससे कि वह अक्षर उस पेपर पर छप जाता है इस प्रकार के प्रिंटर की रेजोल्यूशन प्रिंटिंग अच्छी होती है।
Different Types of Printers Notes PGDC
लाइन प्रिंटर/Line Printer
लाइन प्रिंटर एक प्रकार का इंपैक्ट प्रिंटर ही है यहां अधिक गति से प्रिंट कर सकता है इस प्रकार के प्रिंटर को मेनफ्रेम कंप्यूटर तथा मिनी कंप्यूटर के साथ में उपयोग किया जाता था यहां एक समय में सभी पंक्तियों को प्रिंट कर सकता है।
यह लाइन प्रिंटर को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है –
- चैन प्रिंटर Chain Printer
- ड्रम प्रिंटर Drum Printer
- बैंड प्रिंटर Band Printer
ड्रम प्रिंटर/Drum Printer
ड्रम प्रिंटर में एक ड्रम लगा रहता है जो बेलन के आकार का होता है इस बेलनाकार ड्रम पर कैरेक्टर छपे हुए होते हैं और या तेजी से घूमते रहता है तथा इसमें एक बैंड में सभी कलेक्टरों का एक सेट होता है ऐसे कई सारे सेट इस ड्रम पर बने होते हैं जब पेपर पर सही स्थान पर सही कैरेक्टर आता है तो प्रिंटिंग हेड के द्वारा इस पर प्रहार किया जाता है और वहां कैरेक्टर पेपर पर छप जाता है इस प्रिंटर के द्वारा एक समय में एक पूरी पंक्ति को प्रिंट किया जा सकता है
चैन प्रिंटर/Chain Printer
इस प्रकार के प्रिंटर में एक चैन होती है जिस पर अक्षर उबले हुए होते हैं यह तेजी से घूमते भी रहती है जिस अक्षर को प्रिंट करना होता है वह अक्सर चेन के द्वारा घूम कर सही स्थान पर पहुंचता है और प्रिंटिंग हैमर के द्वारा उस पर प्रहार कर दिया जाता है जिससे कि अक्षर प्रिंट हो जाता है इस प्रकार के प्रिंटर भी एक समय में एक लाइन को प्रिंट कर सकता है।
बैंड प्रिंटर/Band Printer
यह प्रिंटर भी चैन प्रिंटर के समान ही कार्य करता है लेकिन इसमें चैन के स्थान पर स्टील का पट्टा लगा हुआ होता है जिस पर सभी कैरेक्टर उभरे हुए होते हैं जो चैन प्रिंटर के समान ही प्रिंट करता है इसकी सहायता से एक समय में एक लाइन को प्रिंट किया जा सकता है।
2. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर/Non Impact Printer
इस प्रकार के प्रिंटर में रिबन का उपयोग नहीं किया जाता जैसा कि इंपैक्ट प्रिंटर में किया जाता था। इसमें प्रिंट करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तकनीक या केमिकल तकनीक के द्वारा इंक की फुहार (Spray) कागज पर की जाती है इसके द्वारा उच्च क्वालिटी वाले ग्राफिक टेक्स्ट पिक्चर इत्यादि को प्रिंट किया जा सकता है तथा इस प्रकार के प्रिंटर काफी महंगे भी होते हैं।
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर के प्रकार/Types of Non Impact Printer
- फोटो प्रिंटर /Photo Printer
- लेजर प्रिंटर /Laser Printer
- पोर्टेबल प्रिंटर /Portable Printer
- इंकजेट प्रिंटर /Inkjet Printer
- मल्टीफंक्शनल प्रिंटर /Multi Functional Printer
फोटो प्रिंटर/Photo Printer
यह फोटो प्रिंटर एक रंगीन फोटो प्रिंटर है जिसकी सहायता से लैब की गुणवत्ता वाली फोटो को पेपर पर छापा या प्रिंट किया जाता है इसका उपयोग डॉक्यूमेंट के प्रिंटिंग के लिए भी किया जाता है यहां नॉलेजेबल प्रिंटर होता है जिसमें अच्छी क्वालिटी वाली इंक का उपयोग किया जाता है जो कि प्रिंट के बाद फैलती नहीं और ना ही छूटती है यह काफी महंगे भी होते हैं इसका इस्तेमाल फोटो स्टूडियो ,ऑफिस, दफ्तर, घर इत्यादि में किया जाता है ।
लेजर प्रिंटर/Laser Printer
आज के समय में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला प्रिंटर लेजर प्रिंटर है इस प्रिंटर की सहायता से उच्च क्वालिटी वाले ग्राफिक इमेज टेक्स्ट इत्यादि को तेज गति से प्रिंट किया जा सकता है यह पेपर के साथ-साथ प्लास्टिक की सीट पर भी प्रिंट कर सकता है इसके द्वारा प्रिंट किए गए ग्राफिक इमेज इत्यादि उच्च क्वालिटी तथा रेजोल्यूशन वाले होते हैं इस कारण यह काफी महंगे भी होते हैं साथ ही साथ यह बड़े और भारी भी होते हैं।
मल्टीफंक्शनल प्रिंटर/Multifunctional Printer
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यहां मल्टी फंक्शनल प्रिंटर है इसके द्वारा कई प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं इसे all-in-one प्रिंटर के नाम से भी जाना जाता है इसके द्वारा हम किसी डॉक्यूमेंट या ग्राफिक्स को प्रिंट कर सकते हैं उसे स्कैन Scan कर सकते हैं तथा फैक्स Fax भी कर सकते हैं यह प्रिंटर हमें प्रिंट स्कैन और फैक्स (Print, Scan and Fax) जैसी तीनों सेवाएं प्रदान करता है इसका उपयोग घर, दफ्तर, कार्यालय इत्यादि में किया जाता है।
इंकजेट प्रिंटर/Inkjet Printer
इस प्रकार के प्रिंटर का वर्तमान समय में ज्यादा उपयोग किया जाता है इसमें एक नोजल लगी होती है जिसके द्वारा इंक को बूंदों के रूप में स्प्रे किया जाता है जिससे कि ग्राफिक या इमेज प्रिंट होते हैं इसके द्वारा प्रिंट किए गए ग्राफिक या इमेज अच्छी गुणवत्ता वाले होते हैं। यह प्रिंटर सस्ता होने के साथ-साथ इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी भी अच्छी होती है और प्रिंटिंग के समय यहां आवाज भी बहुत कम करता है।
थर्मल प्रिंटर/Thermal Printer
इस प्रकार के प्रिंटर काफी छोटे तथा हल्के होते हैं जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक कैरी भी किया जा सकता है लेकिन यहां इंकजेट प्रिंटर की अपेक्षा अधिक महंगे भी होते हैं यहां सामान्य गति से प्रिंट करते हैं इस प्रकार के प्रिंटर का उपयोग डिजिटल कैमरे में तत्काल फोटो को प्रिंट करने या लैपटॉप के द्वारा कहीं पर भी प्रिंट निकालने के लिए किया जाता है।
Different Types of Printers | प्रिंटर के प्रकार – Hindi Notes PGDCA
कंप्यूटर का इतिहास और विकास लिखिए – PGDCA, DCA
कंप्यूटर के प्रमुख कंपोनेंट कौन-कौन से हैं लिखिए – PGDCA, DCA
मॉनिटर क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं लिखिए – NOTES PGDCA
कंप्यूटर के क्या अनुप्रयोग हैं लिखिए – PGDCA, DCA
कंप्यूटर की पीढ़ियों को लिखिए Generation of Computer – PGDCA, DCA
Computer के 50 महत्वपूर्ण फुल फॉर्म
Different Types of Printers Notes PGDCA
प्रिंटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न – प्रिंटर का उपयोग क्यों किया जाता है?
उत्तर – ग्राफिक या टेक्स्ट को प्रिंट करने के लिए
प्रश्न – ड्रम प्रिंटर, चैन प्रिंटर, बैंड प्रिंटर किस प्रिंटर के उदाहरण है?
उत्तर – लाइन प्रिंटर की/ Non impect printers
प्रश्न – प्रिंट के आधार पर प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर – दो प्रकार के
प्रश्न – टी पी सी का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – कैरेक्टर पर सेकंड
प्रश्न – विश्व का पहला लेजर प्रिंटर कब विकसित किया गया था?
उत्तर – 1984 में
प्रश्न – प्रिंटर किस प्रकार की डिवाइस है?
उत्तर – आउटपुट डिवाइस
(Different Types of Printers | प्रिंटर के प्रकार | कंप्यूटर प्रिंटिंग के आधार पर कितने प्रकार के होते हैं | लाइन प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं)