Book Bank Application in Hindi | बुक बैंक आवेदन पत्र | विद्यालय के प्राचार्य को बुक बैंक से पुस्तक के देने के लिए प्रार्थना पत्र लिखें | Book bank se pustaken lene ke liye anumati Patra | बुक बैंक से पुस्तक लेने हेतु आवेदन पत्र |
- बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
- बुक बैंक से बुक प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र।
- प्राचार्य को बुक बैंक से पुस्तक प्रदान करने की अनुमति देने हेतु आवेदन पत्र।
- बुक बैंक से पुस्तक देने के लिए प्राचार्य महोदय को प्रार्थना पत्र।
- बुक बैंक आवेदन पत्र।
कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र छात्राओं को इस प्रकार के आवेदन पत्र अवसर परीक्षा में पूछे जाते हैं इसीलिए हमने इस आर्टिकल में आपके लिए सरल एवं आसान शब्दों में जहां पत्र तैयार किया है ताकि आप इसे आसानी से पढ़ सके समझ सके और एग्जाम में इसे आसानी से लिख सके।
Book Bank Application in Hindi
बुक बैंक से पुस्तक देने के लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ……
जिला………
विषय – बुक-बैंक से पुस्तक देने की अनुमति हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
सनम्र निवेदन यह है कि मेरा नाम……… (अपना नाम लिखें) है मैं कक्षा 10वीं (अपनी कक्षा लिखें) का नियमित छात्र हूं। मेरे पिताजी मजदूरी का कार्य करते हैं मजदूरी के कार्य से जो आय आती है उससे परिवार का पालन पोषण बड़ी मुश्किलों से हो पाता है इस स्थिति में पिताजी की आय से पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूं।
अतः महोदय जी आपसे निवेदन है, कि कृपया मुझे बुक बैंक से पुस्तकें प्रदान करने की अनुमति दें, ताकि मैं अपनी पड़ी पढ़ाई को नियमित रूप से चालू रख सकू। तथा इसके लिए आवश्यक नियम एवं दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह करूंगा।
इस असीम कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक …………
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम ……..
कक्षा ……………
विषय ………………
बुक बैंक आवेदन पत्र
आवेदन पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
- लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने हेतु आवेदन पत्र
- शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र
- अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगाने हेतु आवेदन पत्र
- प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र
- वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी देने हेतु पिता को पत्र
- बड़े भाई के विवाह में मित्र को आमंत्रण के लिए पत्र