Atal tunnel/Rohtang tunnel/अटल टनल/रोहतांग टनल – ओपनिंग/Atal Tunnel Opening/inogaration in Rohtang Tunnel in Hindi/Atal Tunnel Hindi Information/
Atal tunnel
3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अटल tunnel का उद्घाटन किया गया!
यह tunnel पीर पंजाल की पहाड़ियों पर बनी है|
यह समुद्र तल से 10000 फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग है|
इस सुरंग को बनाने की घोषणा श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने की थी।
लेकिन इसका काम शुरू नहीं हो पाया|
Atal tunnel/Rohtang tunnel/अटल टनल/रोहतांग टनल
बाद में इसका शिलान्यास श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा किया गया।
पहले इस tunnel का नाम रोहतांग सुरंग था
लेकिन बाद में 2019 में इसका नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर अटल tunnel रखा गया
|इस tunnel को बनाने में इंजीनियर और मजदूरों की 10 वर्षों की कड़ी मेहनत परिश्रम लगा है|
Atal Tunnel In Hindi Pdf Download
यह सुरंग मनाली लेह राजमार्ग पर स्थित है जिसकी लंबाई 9.02 किलोमीटर है
जो मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ती है|
पहले यहां राजमार्ग ठंड में बर्फ के कारण 5 से 6 महीने तक बंद रहता था
लेकिन अब tunnel बनने से यहां पूरे साल खुला रहेगा
पहले tunnel ना होने की वजह से सैन्य सामान की आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था
लेकिन tunnel के बनने से परेशानियां भी खत्म हो गई है|
tunnel के बनने से राजमार्ग की लंबाई 46 किलोमीटर तक कम हो गई है
इसकी खास बात यह भी है कि इसमें एक आपातकाल सुरंग है
जो किसी खतरे की स्थिति में काफी लाभदायक होगी|
Tunnel में मौजूद सुविधाए:-
इस tunnel में अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध है|
tunnel में सीसीटीवी कैमरे , हर 2 किलोमीटर के बाद यू-टर्न ,
अग्निशमन यत्र , वाहनों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा ,
500 मीटर की दूरी पर एग्जिट पोल आदि सुविधाएं उपलब्ध है|