संचार क्या है इसके प्रकार एवं घटक लिखिए | Importance of Information and Communication technology | Types of Information Communication Technology | संचार कितने प्रकार के होते हैं | Types of Communication Technology PDF | संचार के प्रकार PDF | Communication Element Hindi |
संचार क्या है इसके प्रकार एवं घटक लिखिए?
Communication/संचार :- संचार (Communication) का संबंध सूचनाओं के आदान-प्रदान से होता है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने विचार, भाव या अन्य जानकारी का आदान प्रदान करता है तो उसे संचार कहा जाता है।
पूर्व में हमें सूचनाओं को भेजने और प्राप्त करने में बहुत अधिक समय लगता था लेकिन वर्तमान समय में नवीनतम टेक्नोलॉजी ने कम्युनिकेशन के माध्यम को बहुत ही सरल एवं आसान कर दिया है। हमारे पास वर्तमान में कम्युनिकेशन के कई सारे माध्यम है जैसे कि टेलीफोन, फैक्स, मोबाइल, इंटरनेट, कंप्यूटर इत्यादि के माध्यम से हम सूचनाओं का आदान-प्रदान बड़ी ही आसानी से कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं जिसने मानव जीवन को बहुत सरल एवं आसान कर दिया है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी का बहुत बड़ा योगदान है इंटरनेट की सहायता से हम आज हमारे आसपास के गांव शहर तथा पूरे विश्व में कहीं पर भी सूचनाओं का आदान-प्रदान कुछ ही सेकंड में किया जाता है साथ में खर्च भी बहुत कम आता है।
कम्युनिकेशन की प्रक्रिया/Information Technology And Communication Process
कम्युनिकेशन की प्रक्रिया में डिलीवरी, शुद्धता और समयबद्धता महत्वपूर्ण होती है डिलीवरी से आशय एक जगह से दूसरे स्थान पर डाटा ले जाने से हैं, शुद्धता इसके द्वारा डाटा सही है या नहीं दर्शाया जाता है तथा समयबद्धता निश्चित समय में डाटा डिलीवर होने को दर्शाता है।
संचार के प्रमुख घटक/Components of Communication
संचार के घटक – मैसेज, प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम तथा प्रोटोकॉल होते हैं।
- मैसेज/Massage –
संदेश वहां इंफॉर्मेशन या डाटा होता है जोकि उपयोगकर्ता और प्राप्तकर्ता के बीच में भेजी और प्राप्त की जाती है जो कि किसी भी रूप में हो सकता है जैसे कि टेक्स्ट के रूप में, नंबर्स के रूप में, इमेज के रूप में, वीडियो के रूप में, आवाज के रूप में या कुछ सांकेतिक चिन्ह के रूप में हो सकता है।
- सेंडर/Sender
Sender वहां होता है जिसके द्वारा किसी इंफॉर्मेशन (Information) या डाटा (Data) को भेजा जाता है। जैसे कोई व्यक्ति किसी भी डाटा को या इंफॉर्मेशन को भेजता है तो वह व्यक्ति Sender कहलाता है।
- माध्यम/Medium
माध्यम वह होता है जिसके द्वारा किसी इंफॉर्मेशन या डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए जिस साधन का उपयोग किया जाता है वहां माध्यम कहलाता है।
उदाहरण के लिए – यदि डाकिया द्वारा संदेश या डाटा को भेजा गया है तो डाकिया माध्यम होगा।
- प्राप्तकर्ता/Receiver
प्राप्तकर्ता वहां होता है जिसके पास संदेश इंफॉर्मेशन या डाटा को भेजा जाता है या प्राप्त करता है अर्थात संदेश प्राप्त करता को रिसीवर कहा जाता है।
- प्रोटोकॉल/Protocol
प्रोटोकॉल एक नियमों का समूह ग्रुप होता है जिसके द्वारा डाटा कम्युनिकेशन को नियंत्रित किया जाता है।
संचार के प्रकार/Types of Communication
कम्युनिकेशन के प्रकार-
संचार या कम्युनिकेशन को टेक्नोलॉजी के आधार पर मुख्यतः तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है –
- Simplex/सिंपलेक्स
- Half Duplex/हाफ डुप्लेक्स
- Full Duplex/फुल डुप्लेक्स
1. Simplex/सिंपलेक्स
इस प्रकार में डाटा या सूचनाओं का संचार केवल एक ही दिशा में होता है अर्थात सिंपलेक्स में हम केवल सूचनाओं या डाटा को भेज सकते हैं लेकिन प्राप्त नहीं कर सकते। इसे वन वे भी कहा जा सकता है।
उदाहरण के लिए –
माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर इत्यादि।
2. Half Duplex/हाफ डुप्लेक्स
इसमें हम डाटाया सूचनाओं को दोनों दिशाओं में भेजा और प्राप्त किया जा सकता है लेकिन इसमें एक समय पर या तो सूचनाओं को भेजा जा सकता है या प्राप्त किया जा सकता है अर्थात एक समय में केवल एक ही दिशा में सूचना या डाटा का संचरण होता है इसे टू वे के नाम से भी जाना जाता है।
उदाहरण के लिए – हार्ड डिस्क
3. Full Duplex/फुल डुप्लेक्स
इसमें डाटा तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान एक ही समय पर किया जा सकता है अर्थात इसमें हम सूचना को एक ही समय में भेज भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं।
संचार क्या है इसके प्रकार एवं घटक लिखिए?
कंप्यूटर के अवयव Notes |- PGDCA, DCA
कंप्यूटर का इतिहास और विकास – PGDCA, DCA
Computer Top 50 Full Form List
प्रिंटर क्या है इसके प्रकार बताइए | Different Types of Printers