मध्य प्रदेश के प्रमुख किले दुर्ग और महल/ MP Ke Pramukh Kile our mahal/ मध्य प्रदेश के प्रमुख महल और किले की लिस्ट/ Fort of Madhya pradesh in Hindi/ MP ke Pramukh Durg Avm Kile.
मध्य प्रदेश के प्रमुख किले, दुर्ग और महल
मध्यप्रदेश में स्थित सभी किले, दुर्ग और महलों के नाम उनके निर्माण कर्ताओं के नाम तथा निर्माण वर्ष और स्थान आदि के बारे में इस आर्टिकल में हम जानेंगे जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इनसे अक्सर मध्य प्रदेश पुलिस, जेल प्रहरी, MPPSC पटवारी जैसे अनेकों एग्जाम जो व्यापम या PEB के द्वारा दिए जाते हैं उनमें इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
MP Ke Pramukh Kile Our Mahal pdf download
धार का किला –
धार का किला का निर्माण मोहब्बत बिन तुगलक के द्वारा कराया गया था। जो कि 1344 में इसका निर्माण हुआ था। इस किले में खरबूजा महल, देवी कालका का मंदिर, चंगल का मकबरा और अब्दुल शाह का मकबरा देश में स्थित है।
असीरगढ़ का किला –
असीरगढ़ का किला बुरहानपुर में स्थित है इसका निर्माण 17वीं शताब्दी में हुआ था ऐसा माना जाता है तथा इसका निर्माण आशा नामक एक अहीर राजा ने कराया था। तथा इस किले को 250 मीटर ऊंची दीवार वाला दुर्ग भी कहा जाता है।
नरवर का किला –
नरवर का किला शिवपुरी में स्थित है इस किले का निर्माण राजा नल के द्वारा कराया गया था तथा इस किले का संबंध कछुआहो तोमरो और जयपुर के राजघरानों से रहा है।
यह किला राजा नल और दमयंती की प्रणय कथा के लिए भी जाना जाता है।
ग्वालियर का किला –
ग्वालियर का किला का निर्माण राजा सूरज सेन के द्वारा कराया गया था जो कि आठवीं सदी में हुआ था इस किले को पूर्व का जिब्राल्टर तथा किलो की रत्न के नाम से भी जाना जाता है तथा इस किले में तेली का मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, सास बहू का मंदिर, बादल महल, गुजरी महल भी स्थित है तथा यह किला द्रविड़ शैली से बना हुआ है।
चंदेरी का किला –
चंदेरी का किला अशोकनगर में स्थित है तथा यह बेतवा नदी के किनारे है इसका निर्माण प्रतिहार राजा कीर्ति पाल ने कराया था तथा यहां पर हवा महल भी स्थित है तथा इसी किले में बाबर के आक्रमण के समय लगभग 800 राजपूत रानियों ने जौहर किया था।
ओरछा का किला –
ओरछा का किला टीकमगढ़ में बेतवा नदी के किनारे पर स्थित है इस किले में चतुर्भुज मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर तथा रामलला मंदिर आदि भी स्थित है तथा इसका निर्माण वीर सिंह देव के द्वारा कराया गया था यहां पर जहांगीर महल भी स्थित है।
मकड़ाई का किला –
मकड़ाई का किला हरदा जिले में स्थित है इस किले का निर्माण मकड़ाई राजपरिवार के राजा मकरंद साह ने पिंडारीओ के हमले से बचने के लिए कराया था तथा इस किले के पास जादूगर मालन का महल, शिवानी नदी के किनारे पर स्थित है।
मंडला का किला –
मंडला का किला मंडला जिले में स्थित है इस किले का निर्माण राजा नरेंद्र शाह ने कराया था।
रायसेन दुर्ग –
रायसेन दुर्ग रायसेन जिले में स्थित है इसका निर्माण राजा राज बसंती ने कराया था तथा इसमें राजा रोहित महल इत्र दान महल और बादल महल भी स्थित है तथा यह किला कुएं और बावड़ी के लिए अधिक प्रसिद्ध है।
मंदसौर का किला –
मंदसौर का किला मंदसौर में शिवना नदी के किनारे पर स्थित है इस किले का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा कराया गया था।
धार का किला –
धार का किला धार में स्थित है इसका निर्माण मोहम्मद बिन तुगलक के द्वारा 1344 इसी में कराया गया था।
अजय गढ़ का किला –
अजय गढ़ का किले का निर्माण अजय पाल के द्वारा कराया गया था जो कि 18वीं शताब्दी में हुआ था।
ओरछा का किला –
ओरछा का किला टीकमगढ़ में स्थित है इसका निर्माण राजा वीर सिंह बुंदेला ने कराया था जो कि 17वीं शताब्दी में हुआ था।
मध्य प्रदेश के प्रमुख किले और महल
मध्य प्रदेश के प्रमुख दुर्ग और किले – watch Video
- खरबूजा महल – धार
- इत्र दार महल -रायसेन
- जहांगीर महल – ओरछा
- गुजरी महल – ग्वालियर
- मदन महल – जबलपुर
- रानी रूपमती महल – मांडू
- हिंडोला महल – मांडू
- जहाज महल – मांडू
- नौखंडा महल – चंदेरी
- खरबूजा महल – धार में
- नरवर का किला – शिवपुरी
- पूर्व का जिब्राल्टर – ग्वालियर
- कुशलगढ़ का किला – इंदौर के महू में
- असीरगढ़ का किला – बुरहानपुर
- चंदेरी का किला – अशोकनगर
- कालियादेह महल – उज्जैन
- अशरफी महल – मांडू में
- दाई महल – मांडू में
- जय विलास महल – ग्वालियर
- बघेलन महल – मंडला
MP POLICE TOP 100 QUESTION – VIDEO