Ghar Tak Fiber Scheme घर तक फाइबर योजना | Ghar Tak Fiber Yojana Kya hai | inauguration of ghar tak fiber scheme | Fiber scheme in Hindi |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घर तक फाइबर योजना का योजना का आरंभ बिहार से किया गया इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव गांव तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाना है प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की गई कि अगले 100 दिनों के अंदर 45945 गांव को अब ऑप्टिकल फाइबर द्वारा जोड़ा जाएगा। ताकि गांव के लोगों तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुँच सके।
इस योजना से गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचने से गांव का तेजी से विकास होगा।तथा गांव के लोग घर बैठे ही शहरों और दूसरे गांव के लोगों से इंटरनेट के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
Ghar Tak Fiber Scheme घर तक फाइबर योजना
नाम | घर तक फाइबर कार्यक्रम |
शुभारंभ | 21 September 2020 |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पहले ही डिजिटल इंडिया की घोषणा कर चुके हैं
इसमें घर तक फाइबर स्किम बहुत ही लाभकारी होंगी, क्योंकि डिजिटल इंडिया बनाने के लिए गांव मे भी डिजिटल सुविधा होना आवश्यक है।
सरकार के द्वारा इस योजना के तहत लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान कराना है
ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के विस्तार से गांव के लोगों का जीवन स्तर में काफी सुधार आयेगा।
सरकार की अनेकों स्कीम की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी तथा स्कीम का लाभ भी आसानी से ले सकेंगे।
गांव के लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग, ई-शिक्षा, ई-बैंकिंग, ई- फार्मेसी आदि का लाभ ले सकेंगे।