वार्षिक/मुख्य परीक्षा की तैयारी की जानकारी देने के लिए पिता को पत्र | Pariksha ki tyari hetu Pita ko Patra | वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी हेतु पिता को पत्र | Mukhya Pariksha ki Tyari ki Jankari Dene ke liye Pita ko Patra |
कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र छात्राओं को अक्सर परीक्षा में इस प्रकार के पत्र लिखने के लिए पूछे जाते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए यह सरल एवं आसान तरीके से इस पत्र को उपलब्ध कराया है ताकि आपको इसे लिखने और याद करने में आसानी हो आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगेगा।
वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी हेतु पिता को पत्र
जीटी रोड बैतूल,
दिनांक …………
आदरणीय पिताजी सादर चरण स्पर्श।
यहां पर मैं सकुशल हूं। आशा करता हूं, कि माता जी, बड़े भैया और सह परिवार भी सकुशल होंगा। मेरी मुख्य/वार्षिक परीक्षा नजदीक आ रही है और मेरी तैयारी भी बहुत अच्छी चल रही है और लगभग तैयारी पूर्ण ही हो चुकी है तथा मुझे जिस विषय में थोड़ी कठिनाई हो रही थी उस विषय के लिए मैंने पुस्तकों के माध्यम से तथा शिक्षकों एवं दोस्तों के माध्यम से कड़ी मेहनत करके उसे भी ठीक कर लिया है। अब मेरी सभी विषय की तैयारी अच्छी तरीके से चल रही है और मुझे ऐसी आशा है कि मैं इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही अच्छे नंबरों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो जाऊंगा और आपका सर गर्व से ऊंचा हो ऐसी मेरी आशा है।
मेरी पूज्य माता जी को चरण स्पर्श।
बड़े भाई को चरण स्पर्श।
छोटे को प्यार।
आपका पुत्र
…………(अपना नाम लिखें)
परीक्षा की तैयारी की जानकारी देने के लिए पिता को पत्र
अगर आप भी कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं में अध्यनरत है और ऐसे ही पत्र या आवेदन पत्र ,मॉडल पेपर, निबंध, ब्लूप्रिंट, क्वेश्चन आंसर ओल्ड पेपर आदि को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी साइट पर विजिट करें हमने आपके लिए बेहतर से बेहतर आवेदन पत्र पत्र निबंध एवं मॉडल पेपर तैयार किए है जो आपकी परीक्षा के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं-
Pariksha ki Tyari ki Jankari dene hetu Pita ko Patra likhiye
Class 10th Maths question paper
class 10th Social Science model paper
निबंध
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन पर निबंध