सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना हेतु आवेदन पत्र लिखें। Copy Rechecking Application MPBSE |
- बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन पत्र।
- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल सचिव को उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन पत्र लिखें।
- उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन पत्र लिखें
Copy Rechecking Application MPBSE
उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु हमने आवेदन पत्र तैयार किया है जो आपसे कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं की परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं इस को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए यह आवेदन पत्र तैयार किया है जो एकदम सरल एवं आसान भाषा में है ताकि आप इसे आसानी से पढ़ और लिख सके। आशा करते हैं कि आपको यह आवेदन पत्र पसंद आएगा।
उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन पत्र
कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को आवेदन लिखें।
आवेदन पत्र
सेवा में/ प्रति,
सचिव महोदय जी,
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल
मध्य प्रदेश
विषय :- उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
विनम्र निवेदन है कि मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूं। तथा मैंने हाल ही में संपन्न हुई परीक्षा में भाग लिया था तथा मुझे सभी विषय में अनुमानित अंक के हिसाब से ही प्राप्त हुए है लेकिन विज्ञान विषय में मुझे मेरे अनुमानित अंकित से बहुत ही कम अंक प्राप्त हुए है मेरा विज्ञान विषय का पेपर अच्छा रहा था और मैंने उसमें सभी प्रश्न हल किए थे लेकिन मुझे अपने अनुमानित अंक के अनुरूप अंक प्राप्त नहीं हुए।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि कृपया मेरे विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करवाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
दिनांक – …………
आवेदक/ प्रार्थी
……………… अपना नाम लिखें
कक्षा – …………..
अनुक्रमांक -……………..
स्कूल का नाम -………………..
पुनर्मूल्यांकन उत्तर पुस्तिका का विषय – ………………….
बैंक चालान क्रमांक एवं प्रतिलिपि – …………………..
आवेदन पत्र कैसे लिखें –
- सर्वप्रथम सेवा में या प्रति लिखकर आवेदन की शुरुआत करें। (लेफ्ट साइड में लिखें)
- अब जिसे हम आवेदन लिखना चाहते हैं उनका पद का नाम लिखिए तथा स्थान का नाम लिखें। (लेफ्ट साइड में लिखें)
- इसके बाद विषय डालकर विषय लिखे जिस विषय पर आप आवेदन लिखना चाहते हैं।
- विषय के नीचे महोदय जी लिखकर अल्पविराम लगाएं। (लेफ्ट साइड में लिखें)
- अब महोदय जी के नीचे से विनम्र निवेदन से शुरू करके अपने आवेदन के विषय के बारे में लिखें।
- विषय की समस्त जानकारी के बाद नीचे धन्यवाद लिखें।
- उसके बाद दिनांक लिखें। (लेफ्ट साइड में लिखें)
- अब आवेदक या प्रार्थी लिखकर उसके नीचे अपना नाम लिखें। (लेफ्ट साइड में लिखें)
- नाम के बाद अपनी सारी जानकारी लिखें। (लेफ्ट साइड में लिखें)
मित्र को परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र
अपने मित्र को बड़े भाई के विवाह में आमंत्रण के लिए आमंत्रण पत्र
निबंध –