जीएसटी क्या है वस्तु एवं सेवा कर के कार्य प्रकार और महत्व|GST- goods and service tax.| types of GST| जीएसटी जीएसट types of GST portal payment status|
नमस्कार दोस्तों हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको जीएसटी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जैसे यहां क्यों लाई गई इसका कार्य क्या है और इसका महत्व आदि के बारे में बताएंगे
- पूरा नाम (जीएसटी):- वस्तु एवं सेवा कर
- full name of GST: – goods and service tax
- लागू – भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया जोकि कनाडा देश के मॉडल पर आधारित है
- जीएसटी के लिए संविधान संशोधन बिल – इसके लिए संसद में 122 वा संविधान संशोधन बिल 2016 लाया गया जो लोकसभा में 3 अगस्त 2016 को तथा राज्यसभा में 8 अगस्त 2016 को पास किया गया और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी 8 सितंबर 2016 को की गई
- अधिनियम:- 101 वा संविधान संशोधन अधिनियम 2016
- GST परिषद – वित्त मंत्री द्वारा 12 सितंबर 2016 को जीएसटी परिषद की स्थापना की गई जिसके अध्यक्ष वित्त मंत्री होते हैं
- समिति – जीएसटी लागू करने का सुझाव विजय केलकर समिति ने दिया
- जीएसटी के अंतर्गत 17 का प्रत्यक्ष कर और 23 अधिभार को शामिल किया गया है!
- जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष असीम दासगुप्ता थे
वस्तु एवं सेवा कर की आवश्यकता क्यों ?
- यदि पिछले दशक से देखा जाए तो कर से संबंधित हमें बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जैसे केंद्र के अलग कर और राज्य के अलग कर वह भी बहुत अधिक संख्या में जिससे हमें अलग-अलग प्रकार के करो को देना पड़ता था जिससे लोगों को बहुत अधिक कठिनाइयों होती थी इन्हीं कठिनाइयों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लाया गया! जो बहुत ही सरल एवं स्पष्ट है और आसानी से समझ में आ जाता है|
GST के प्रकार, टाइप्स ऑफ जीएसटी
जीएसटी को तीन भागों में बांटा गया है जैसे क्रम सहा सीजीएसटी एसजीएसटी और आईजीएसटी, (CGST,SGST,and IGST)
- CGST( centrel goods and service tax):- केंद्र सरकार लगाती है या इस पर केंद्र सरकार का स्वामित्व होता है
- SGST (स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स) :- राज्य सरकार लगाती है
- IGST (इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स) इसका पूरा नाम है
- जीएसटीके अंतर्गत चार प्रकार की दरें निर्धारित की गई है – 5%,12%,18%,&25%
जीएसटी क्या है वस्तु एवं सेवा कर के कार्य प्रकार और महत्व|GST– goods and service tax & important facts
- भारत में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को जीएसटी दिवस मनाया जाता है
- विश्व में सर्वप्रथम फ्रांस में जीएसटी लागू हुआ था
- वर्तमान में GST के ब्रांड मिस्टर अमिताभ बच्चन है
- जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला भारत का प्रथम राज्य असम है
- इस परिषद का मुख्यालय दिल्ली में है
- भारत जीएसटी लागू करने वाला 161 वा देश है
- gst पंजीकरण संख्या में कुल 15 डिजिट होते हैं
hello friend यहां पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हम से जुड़े रहिए हमारे द्वारा सभी राज्यों की परीक्षा से संबंधित current affairs, notes,pdf, general knowledge, latest vacancy, government jobs ki detail provide kar aate Hain
thanks you
महारत्न एवं नवरत्न कंपनियां की स्थापना एवं मुख्यालय| Maharatna & Navratna company in Hindi,
प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?,
PVC Aadhaar cards kaise order kare – UIDAI gov.