भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न | भारतीय संविधान जनरल नॉलेज | 50 question on the constitution | भारतीय संविधान सभा के प्रश्न | Indian constitution NCERT most important question PDF | भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पीडीएफ | Indian constitution imported question PDF |
Indian constitution top 100 question answer
प्रश्न – प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – सरदार बल्लभ भाई पटेल
प्रश्न – मौलिक कर्तव्य को किस देश से लिया गया है ?
उत्तर – रूस से
प्रश्न – संविधान सभा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया गया था ?
उत्तर – 22 जुलाई 1947 को
प्रश्न – रेगुलेटिंग एक्ट कब आया था ?
उत्तर – 1773 में
प्रश्न – भारतीय संविधान सभा का गठन किस मिशन के अंतर्गत किया गया था ?
उत्तर – कैबिनेट मिशन के अंतर्गत
प्रश्न – पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया था ?
उत्तर – 13 दिसंबर 1946 को
प्रश्न – भारतीय संविधान मूलतः कितनी भाषा में लिखा गया है ?
उत्तर – दो भाषा में इंग्लिश और हिंदी
50 question on the constitution
प्रश्न – संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व को किस देश से लिया गया है ?
उत्तर – आयरलैंड से
प्रश्न – भारतीय संविधान में मूल अधिकार को किस देश से लिया गया है ?
उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न – विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया किस देश से ली गई है ?
उत्तर – जापान से
प्रश्न – एकल नागरिकता किस देश से ली गई है ?
उत्तर – ब्रिटेन से
प्रश्न – मूल अधिकार संविधान के किस भाग में स्थित है ?
उत्तर – भाग 3 में
प्रश्न – भारतीय संविधान मैं निर्माण के समय कितनी अनुसूचियां थी ?
उत्तर – 8
प्रश्न – राज्य और राज्य क्षेत्रों के नाम और उनकी सीमाओं के संबंध किस अनुसूची से है ?
उत्तर – अनुसूची पहली
प्रश्न – भारत एक अर्ध संघात्मक राज्य है किसके द्वारा कहां गया था ?
उत्तर – केसी व्हियर
प्रश्न – रेलवे पुलिस किस सूची का विषय है ?
उत्तर – राज्य सूची का
प्रश्न – शिक्षा किस सूची का विषय है ?
उत्तर – समवर्ती सूची का
प्रश्न – फजल अली आयोग का संबंध है ?
उत्तर – राज्य पुनर्गठन आयोग से
प्रश्न – किस मामले में उद्देशिका को संविधान की मूल आत्मा कहा गया है ?
उत्तर – गोलकनाथ और पंजाब राज्य के बीच किस वाद में
प्रश्न – उच्चतम न्यायालय ने प्रस्तावना को संविधान का अंग नहीं माना था ?
उत्तर – बेरुबारी संघ मामले में
प्रश्न – भारतीय संविधान में किस प्रकार की नागरिकता का प्रावधान किया गया है ?
उत्तर – एकल नागरिकता
प्रश्न – अमेरिका देश की नागरिकता किस प्रकार की है ?
उत्तर – दोहरी नागरिकता
भारतीय संविधान जनरल नॉलेज
प्रश्न – किस अनुच्छेद के तहत विधि के समक्ष समता के अधिकार दिया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 14 के अंतर्गत
प्रश्न – बच्चों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 24 में
प्रश्न – संविधान से संपत्ति को मौलिक अधिकार से हटाकर कौन सा अधिकार बनाया गया ?
उत्तर – वैधानिक अधिकार
प्रश्न – बंधुआ मजदूर अधिनियम संसद के द्वारा कब पारित किया गया था ?
उत्तर – 1976 में
प्रश्न – संविधान में सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता का संबंध किस अनुच्छेद से है ?
उत्तर – अनुच्छेद 44 से
प्रश्न – ग्राम पंचायत का गठन किस अनुच्छेद से संबंधित है ?
उत्तर – अनुच्छेद 40 से
प्रश्न – कार्यपालिका और न्यायपालिका का पृथक्करण किस अनुच्छेद से संबंधित है ?
उत्तर – अनुच्छेद 50 से
प्रश्न – सरदार स्वर्ण सिंह समिति का संबंध किस क्षेत्र से था ?
उत्तर – मूल कर्तव्य से
प्रश्न – राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श लेने की शक्ति किस अनुच्छेद में दी गई है ?
उत्तर – अनुच्छेद 143 में
प्रश्न – निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर – नीलम संजीव रेड्डी
प्रश्न – वित्त आयोग की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
उत्तर – राष्ट्रपति के द्वारा
प्रश्न – उप राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए महाभियोग किस संसद के सदन में लाया जाता है ?
उत्तर – राज्यसभा में
प्रश्न – संसद का गठन किस अनुच्छेद से संबंधित है ?
उत्तर – 79
सामान्य ज्ञान Top 50 प्रश्नोत्तर | General Knowledge Question With Answer