मेरा विद्यालय पर 10-20 लाइन निबंध | मेरा विद्यालय पर निबंध 10 लाइन | Mera Vidhyalay Par Nibandh 10 Line | मेरा विद्यालय निबंध | My School Essay 10 Line In Hindi | विद्यालय पर 10 लाइन निबंध | Pathshala par 10 line Nibandh |
|
कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओ से मेरा विद्यालय पर 10 से 20 लाइन निबंध लिखने के लिए कहा जाता है जो हमने आपके लिए सरल एवं आसान शब्दों में तैयार किया है।
मेरा विद्यालय पर 10-20 लाइन निबंध
- मेरा विद्यालय का नाम शासकीय प्राथमिक शाला भोपाल है।
- हमारा विद्यालय बहुत ही सुंदर है।
- मेरे विद्यालय में कुल 900 छात्र-छात्राएं है।
- मेरे विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं।
- मैं कक्षा पांचवी का छात्र हूं मेरी कक्षा में 160 विद्यार्थी है।
- विद्यालय में कुल 15 शिक्षक शिक्षिका है।
- हमारे विद्यालय में एक बहुत बड़ा गार्डन है।
- विद्यालय के निकट खेल का मैदान भी स्थित है।
- स्कूल के दीवारों पर रंग बिरंगी कलाकृति की गई है।
- पीने के पानी के लिए टंकी और नल भी मौजूद है।
- विद्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया जाता है।
- मेरे विद्यालय में सभी विषयों के लिए अलग-अलग शिक्षक है।
- विद्यालय के शिक्षक और प्रधान पाठक जी बहुत ही अच्छे हैं।
- मेरे विद्यालय में पाई के साथ-साथ खेल-कूद और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध है।
- समय-समय पर बच्चे शिक्षकों के साथ पिकनिक मनाने भी जाते हैं।
- हमारे विद्यालय में कंप्यूटर के अध्ययन के लिए कंप्यूटर लैब भी है।
- मेरे विद्यालय में साफ सफाई का बहुत अधिक ध्यान रखा जाता है।
- हमारे विद्यालय में बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हैं जिन की देखभाल सभी छात्र भी करते हैं।
- मुझे विद्यालय जाना बहुत पसंद है।
- हमारा विद्यालय बहुत ही अच्छा और आदर्श विद्यालय है।
मेरी पाठशाला पर 10 लाइन निबंध
हेलो दोस्तों मेरा विद्यालय पर 20 लाइन निबंध लिखा गया है जिसमें से आप कोई भी 10 पॉइंट जो आपको सरल और आसान लगे वह याद रख कर अपनी परीक्षा में लिख सकते हैं।
इसी प्रकार से हमारे द्वारा सभी विषय पर निबंध तैयार किए गए हैं जो आप हमारी साइट पर देख सकते हैं।