मेरा विद्यालय पर निबंध | Essay On My School In Hindi | मेरे विद्यालय के महत्व पर निबंध | My School par 10 Line nibandh | मेरा स्कूल पर निबंध | 10 line on my School in hindi | Mere Vidhyalay Par Nibandh in Hindi | My school Essay Hindi mein | Mera School Par Nibandh in Hindi |
मेरे विद्यालय पर हमने निबंध तैयार किया गया है जो कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8वीं के छात्र छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और आगे भी पूछे जाएंगे इसलिए हमने आपके लिए मेरे विद्यालय पर निबंध तैयार किया है| जिसे आप दो तरीके से लिख सकते हैं-
पहला :- मेरे विद्यालय पर निबंध 100 से 200 शब्दों में
दूसरा :- मेरे विद्यालय पर निबंध 10 लाइन
मेरा विद्यालय पर निबंध
प्रस्तावना :- विद्यालय एक ऐसा स्थान होता है जहां से हमें शिक्षा प्राप्त होती है विद्यालय बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण भाग होता है इसे विद्या का मंदिर भी कहा जाता है यहां से हमें पढ़ने लिखने एवं समझने की शिक्षा प्राप्त होती है विद्यालय में ही हमारे जीवन का सर्वाधिक समय कटता है विद्यालय में हमें शिक्षकों के द्वारा विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जाती है|
अतः विद्यालय बच्चों एवं युवाओं को प्रेरणा एवं ज्ञान देने का एक महत्वपूर्ण साधन है विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की जा सकती है इसे हम मंदिर के रूप में भी जानते हैं|
अपने विद्यालय पर निबंध 100-150 शब्दों में
विद्यालय क्या है :- विद्यालय का अर्थ है कि विद्या का मंदिर होता है जहां से हमें विद्या प्राप्त होती है उसे विद्या मंदिर कहते हैं या विद्यालय कहते हैं हम हमारे जीवन में अनेकों प्रकार की विद्या ग्रहण करते हैं एवं उन सभी विद्याओं को ग्रहण करने के लिए हम जिस भी जगह या माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हैं उसे हम विद्यालय कहते हैं
मेरे विद्यालय का स्थान :- मेरा विद्यालय का नाम शासकीय प्राथमिक शाला बोल रही है मेरा विद्यालय मेरे गांव में ही है इसलिए मैं और मेरे दोस्त हम सभी लोग घर से स्कूल तक या विद्यालय तक पैदल ही जाते हैं तथा हमें स्कूल जाना अच्छा लगता है
विद्यालय के प्रकार :- जहां से हमें विद्या प्राप्त होती है उसे हम विद्यालय कहते हैं विद्यालय कई प्रकार से हो सकते हैं लेकिन हमारे जीवन में यह विद्यालय अत्यधिक आवश्यक होते हैं|
प्राथमिक विद्यालय इस विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवी तक के छात्र छात्राओं को शिक्षकों के द्वारा विद्या प्रदान की जाती है|
माध्यमिक शाला माध्यमिक शाला में कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओं को शिक्षकों के द्वारा विद्या प्रदान की जाती है|
हाई स्कूल इसमें कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाती है|
हायर सेकेंडरी स्कूल इसमें कक्षा ग्यारहवीं से कक्षा बारहवीं तक छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है|
इस प्रकार इन विद्यालयों के छात्र जीवन में अत्यधिक महत्व होता है लेकिन इसके अलावा भी विद्यालय कई प्रकार के होते हैं जहां से हमें शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होता है|
New essay on my school in Hindi
विद्यालय का महत्व :- विद्यालय का महत्व छात्र जीवन में सर्वाधिक होता है क्योंकि यही वह माध्यम है जहां से हम बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के यह भेजते हैं और यहीं से शिक्षा का प्रारंभ भी होता है छात्र जीवन को शिक्षित एवं सुरक्षित करने के लिए एवं उनके भविष्य को उज्जवल करने के लिए विद्यालय का महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि विद्यालय के बिना छात्र के जीवन को शिक्षित सुरक्षित और उनके भविष्य को उज्जवल कर पाना संभव नहीं है इसीलिए विद्यालय का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है
मेरे विद्यालय की विशेषताएं :- विद्यालय की कई प्रकार से विशेषताएं होती है जैसे एक शांत माहौल में विद्यालय का होना जहां पर बच्चे बिना किसी डिस्टर्ब के पढ़ सके विद्यालय के आसपास हरियाली पेड़ पौधे शुद्ध वातावरण खेलने के लिए ग्राउंड अच्छे अध्यापक जैसे अनेकों विशेषताएं विद्यालय की होती है
विद्यालय में अनेकों शिक्षकों के द्वारा सैकड़ों बच्चों को शिक्षा दी जाती है इसमें बच्चे शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों से मिलजुल कर उनके साथ खेलकर पढ़कर और उनसे अपने ज्ञान का आदान-प्रदान कर कर अच्छा महसूस करते हैंऔर इसी प्रकार बच्चे खेल खेल में शिक्षा भी प्राप्त कर लेते हैं और यह सभी विशेषताएं एक आदर्श विद्यालय की होती है और होनी भी चाहिए|
मेरे विद्यालय के महत्व पर निबंध
समारोह का आयोजन :- विद्यालय में समय-समय पर समारोह का आयोजन भी किया जाता है जैसे शिक्षक दिवस बाल दिवस गणतंत्र दिवस स्वतंत्रा दिवस गांधी जयंती जैसे अनेकों कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया जाता है जिससे छात्रों को प्रसन्नता के साथ-साथ नए विषय की जानकारी भी होती है और उन्हें नए विषय के बारे में ज्ञान भी प्राप्त होता है|
उपसंहार :- जिस प्रकार छात्र जीवन में अपने माता-पिता एवं सही पर बलजीत की आवश्यकता होती है उसी प्रकार विद्यालय की भी आवश्यकता होती है क्योंकि विद्यालय के बिना छात्र अपने ज्ञान को विकसित नहीं कर सकता विद्यालय ही वह एकमात्र साधन है|
जो विद्यालय की भविष्य के लिए उपयोगी होता है विद्यालय के बिना कोई भी व्यक्ति अपने उज्जवल भविष्य की कल्पना नहीं कर सकता विद्यालय वह विद्या का मंदिर है जहां से हमें अनेकों प्रकार के विषयों से संबंधित शिक्षा ज्ञान जीवन के जीने का तरीका बोलने का तरीका जैसे अनेकों ज्ञान की प्राप्ति होती है|
अतः विद्यालय ही छात्र जीवन या किसी मनुष्य के जीवन का आधार है|
अपने प्रिय विद्यालय पर 10 लाइन निबंध कक्षा पहली से आठवीं तक
- मेरा विद्यालय बहुत अच्छा और सुंदर है जहां पर मैं जाता हूं |
- मेरे विद्यालय का नाम शासकीय प्राथमिक शाला ………है|
- मेरे विद्यालय में 5 शिक्षक है|
- हमारे विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवी तक सैकड़ों बच्चे अध्ययन करते हैं|
- मेरे विद्यालय में एक बड़ा सा खेल का मैदान भी है|
- हम विद्यालय में प्रतिदिन 2 से 3 घंटे क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं
- हमारे विद्यालय के शिक्षक बहुत अच्छे हैं जो हमें बहुत अच्छे से पढ़ाते समझाते हैं|
- मेरे विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होती है|
- मेरे विद्यालय में 10 कक्षाएं है|
- हमारे स्कूल में कंप्यूटर भी मौजूद है जिसे हमें प्रतिदिन चलाना सिखाया जाता है|
10 line on my schhol Essay in hindi
- हमारे स्कूल में एक बड़ी सी पानी की टंकी भी है जिसमें पीने का स्वच्छ पानी आता है|
- मेरे विद्यालय को रंग-बिरंगे रंग से रंगा हुआ है जो बहुत सुंदर दिखाई देता है|
मेरा विद्यालय पर निबंध | Essay On My School In Hindi