मोहल्ले/वार्ड की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र | मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र | गांव की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र | मोहल्ले की सफाई हेतु आवेदन पत्र | गंदगी की शिकायत हेतु पत्र |
अपने वार्ड या मोहल्ले में गंदगी को दूर करने के लिए नगर पालिका अधिकारी या गांव के प्रधान को आवेदन लिखिए।
कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं नौवीं दसवीं ग्यारहवीं बारहवीं के छात्र छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं में इस प्रकार के आवेदन पत्र पूछे गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में आपके लिए यह आवेदन पत्र तैयार किया है ताकि आप इसे आसानी से समझ सके और परीक्षाओं में लिख सके आशा करेंगे कि आप के लिए यह आवेदन पत्र उपयोगी होगा।
मोहल्ले/वार्ड की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र
सेवा में,
श्रीमान नगरपालिका अध्यक्ष महोदय जी,
नगर निगम …………
जिला ………………
विषय – वार्ड या मोहल्ले में गंदगी कि सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव हेतु आवेदन पत्र।
महोदय जी,
सनम्र निवेदन है, कि मैं वार्ड या मोहल्ले ………का निवासी हूं यह पर कुछ समय से नियमित रूप से सफाई का काम नहीं हो रहा है जिससे कि मोहल्ले या वार्ड में अत्यधिक गंदगी हो चुकी है। जिसके कारण मक्खियां मच्छर आदि बहुत अधिक हो चुके हैंइस वजह से गांव तथा वार्ड में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा अत्यधिक हो चुका है।
अतः महोदय जी से निवेदन है, कि कृपया वार्ड या मोहल्ले की नालियों तथा कूड़े कचरे आदि की उचित व्यवस्था करके सफाई कराने की कृपा करें। एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करके मच्छरों एवं मक्खियों को शीघ्र से शीघ्र समाप्त करने की कृपा करें।
इस असीम कृपा के लिए मैं तथा वार्ड वासी आपके सदा आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
आवेदक
नाम………………
पता………………
वार्ड नंबर …………
दिनांक…………
गंदगी की शिकायत हेतु पत्र
मोहल्ले/वार्ड की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
आवेदन पत्र की लिस्ट –
स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र
लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने हेतु आवेदन पत्र
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र
बड़े भाई के विवाह में मित्र को आमंत्रण के लिए पत्र
बुक बैंक से पुस्तक लेने हेतु आवेदन पत्र
वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी देने के लिए पिता को पत्र
अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगवाने हेतु आवेदन पत्र
कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की परीक्षाओं में पूछे जाने वाली सभी प्रकार के आवेदन पत्र, निबंध, जीवन परिचय, कवि परिचय मॉडल पेपर, सिंपल पेपर, ब्लूप्रिंट, ओल्ड पेपर जैसे सभी जानकारी आपको इस साइट पर उपलब्ध कराई जाती है यदि आप भी इन सभी जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी साइट www.thegkstudy.com पर नियमित रूप से विजिट करते रहे।