मित्र/सहेली को सेहत के विषय में पत्र । letter to friend on health in Hindi । सफलता पाने के लिए उत्तम स्वास्थ्य आवश्यक है । अस्वस्थ मित्र को स्वास्थ्य की शुभकामना देते हुए पत्र। अपने मित्रों सहेली को पत्र लिखकर उसे स्वास्थ्य का ध्यान रखने का परामर्श दीजिए मित्र या सहेली को पत्र।
एमपी बोर्ड के द्वारा पूछे जाने वाले आवेदन पत्र को सरल एवं आसान शब्दों में तैयार किया है ताकि आप इसे आसानी से पढ़ सके और लिख सके ।
मित्र/सहेली को सेहत के विषय में पत्र Pdf
पीजी रोड..,
बैतूल,
दिनांक…………
प्रिय मित्र/सहेली ……(मित्र या सहेली का नाम लिखें),
नमस्ते/सप्रेम नमस्कार,
मैं यहां पर कुशल मंगल हूं, कल मुझे तुम्हारे परिजनों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कई दिनों से तुम अस्वस्थ या बीमार हो इसी संबंध में मैंने पत्र लिखा है। मुझे लगता है कि तुम अपने स्वास्थ्य पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हो तुम्हारा ध्यान ज्यादातर पढ़ाई करने और घर के कार्यों मैं ही रहता है जिस कारण से तुम अपने स्वास्थ्य का ध्यान ठीक से नहीं रख पा रहे हो। पढ़ना और घर के काम करना तो जरूरी ही है। लेकिन इनके साथ साथ तुम्हें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।
क्योंकि तुम यह सभी कार्य तभी कर पाओगे जब तुम्हारा स्वस्थ ठीक हो, अन्यथा तुम्हारा ध्यान ना अच्छी तरीके से पढ़ाई में लग पाएगा और ना ही घर के कार्यों में लग पाएगा।
इसलिए तुम अपने स्वास्थ्य का ठीक से ध्यान रखो समय पर सोना, खाना, समय पर जागना तथा अपने हेल्थ के लिए अच्छा और पौष्टिक खाना खाओ क्योंकि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग रखता है। और मुझे पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य के बारे में बताते रहना।
पिताजी एवं परिवार के सभी बड़े सदस्य को सादर प्रणाम एवं छोटे को स्नेह
तुम्हारा
………(अपना नाम लिखें)
letter to friend on health in Hindi
ऐसे ही पत्र सरल एवं आसान शब्दों में जानने के लिए आप हमारी साइट प सरल एवं आसान शब्दों में जानने के लिए आप हमारी साइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे
Letter list in hindi –
स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगाने हेतु आवेदन पत्र
लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने हेतु आवेदन पत्र
मित्र को विवाह में आमंत्रण के लिए आवेदन पत्र
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र