आज हम देखेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखते हैं?
तथा अपने क्षेत्र की पूरी लिस्ट डाउनलोड कैसे कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अपना नाम देखने के लिए :-
- सबसे पहले हम गूगल पर iay.nic.in डालेंगे|
- उसके बाद सर्च पर क्लिक करेंगे|
- सर्च पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज ओपन होगा |
- जिसमें हमें ऊपर की तरफ होम का ऑप्शन है उस tap में हमें Awaassoft दिया है|
- उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही Awaassoft के नीचे की लिस्ट ओपन होगी|
- जिसमें हमें reports ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- Reports ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें हमें विभिन्न ऑप्शन होंगे:-
- physical progress rreport
- financial progress rreport
- social progress report
- GIS reports
- SECC reports
- EFMS report
- convergence report
- social audit report
प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?
- social audit report के नीचे हमें बेनेफिशरी beneficiary detail for verification ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा|
- जिसमें हमें एक सिलेक्शन फिल्टर दिया होगा|
- जिसके ऊपर हमें सबसे पहले स्टेट का नाम डालना होगा|
- उसके बाद उसके नीचे जिले का नाम डालेंगे|
- जिले के नाम के बाद तहसील का नाम डालेंगे|
- तहसील के नाम के बाद गांव का नाम डालेंगे|
- गांव का नाम डालने के बात जिस साल में अपना नाम देखना है वह डालेंगे|
- ईयर डालने के बाद उस योजना का नाम डालेंगे जिसमें अपना नाम देखना है|
- यह सब डालने के बाद उसके नीचे कैप्चर दिया होगा उसे डालना होगा|
- इन सभी डिटेल को डालने के बाद हमें सबमिट पर क्लिक करेंगे|
- सबमिट पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा|
- जिसमें हमें एक लिस्ट ओपन होगी|
- अब हम उस लिस्ट में अपना नाम बहुत आसानी से देख सकते हैं|
- यदि हमें उस लिस्ट को डाउनलोड करना है तो उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है|
- डाउनलोड करने के लिए हमें डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन मिलेगा|
- उस पर क्लिक करेंगे|
- इस प्रकार हम पूरी प्रधानमंत्री आवास लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे|