असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती:- 385 पदों पर ओडिशा मैं निकली वैकेंसी जल्दी आवेदन करें – gov.job
हेलो दोस्तों, हाल ही में ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 385 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है यह एक सुनहरा मौका है असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए तो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती का लाभ ले और जल्दी से जल्दी आवेदन करें यह आवेदन लगभग 1 महीने तक किए जा सकता है इसके बारे में आपको आगे जानकारी दी गई है
वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी:-असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
- जारीकर्ता: – Orissa public service commission
- पदों का विवरण – 385 कुल पद,
- total post- 385,
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: – 24 सितंबर 2021 तक
- Last Date for application sameed – 24 September 2021
- आवेदन शुल्क या फीस: – 400 rupay, samanya varg ke ummedwar के लिए, (400 रुपए सामान्य वर्ग के लिए), तथा (आरक्षित उम्मीदवार को सरकार द्वारा छूट दी गई है)|
- शैक्षणिक योग्यता: – असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए, तथा कम से कम 55% अंक या इसके समकक्ष ब्रेड के साथ किसी भी विश्वविद्यालय से संबंध master degree होनी चाहिए|
अधिक जानकारी आप ओडिशा पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं
- educational qualification: – master degree in any university
- आयु सीमा :- 21 से 35 वर्ष के बीच सामान्य वर्गों के लिए तथा आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार छूट प्रदान की गई है|
- Age : – 21to 45 year’s.
- चयन प्रक्रिया: – चयन पेपर और इंटरव्यू के आधार पर
- कैसे करें आवेदन: – इन पदों का लाभ लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार या छात्र-छात्राएं उड़ीसा गवर्नमेंट के ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती
क्लिक करें www.upsc.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
नमस्कार दोस्तों आप सभी का इस ऑनलाइन वेबसाइट पर स्वागत है|
उम्मीद करते है यह पोस्ट आपको यह आपके लिए कारागार या महत्वपूर्ण साबित हुई होंगी और ऐसी ही सरकारी भर्ती या वैकेंसी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं
हम आपको सभी गवर्नमेंट या प्राइवेट भर्ती की जानकारी देंगे और वैकेंसी से संबंधित करंट अफेयर, नोट्स, पीडीएफ आदि भी उपलब्ध कराएंगे!