विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व पर निबंध | Chhatra Jeevan Mein anushasan ka mahatva | विद्यार्थी जीवन और अनुशासन 250 शब्दों में निबंध | जीवन में अनुशासन का महत्व |
विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध
- प्रस्तावना
- अनुशासन का अर्थ
- विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व
- जीवन में अनुशासन के लाभ
- अनुशासन से हानि
- छात्रों में अनुशासन
- उपसंहार
प्रस्तावना :- विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत अधिक महत्व होता है विद्यार्थी या छात्रों के जीवन में अनुशासन का होना अत्यधिक आवश्यक है अन्यथा विद्यार्थी जीवन अधूरा माना जाएगा, क्योंकि केवल ज्ञान प्राप्त कर लेने से ही मनुष्य सफल नहीं होता बल्कि उनके उसके जीवन में नियमों का पालन करना भी आवश्यकता होती है और यह हमारे जीवन चरित्र को प्रदर्शित करता है।
इसीलिए इसका हमारे जीवन में होना अत्यंत आवश्यक है। विद्यार्थी द्वारा शिक्षकों का सम्मान करना उनकी बातों को सुनना और उन बातों का अनुसरण करना समय का पालन करना शब्दों को नियंत्रित करना जैसे अनेकों प्रकार के अनुशासन विद्यार्थी जीवन में होने चाहिए शिक्षकों के द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में अमल करने की आवश्यकता है।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व पर निबंध
विद्यार्थी या छात्रों के जीवन में अगर अनुशासन है तो वह किसी भी कार्य को कर सकता है और एक अच्छे भविष्य की रचना कर सकता है। यदि उसमें अनुशासन/नियमों का पालन की कमी होगी तो उन्हें अपने कार्यों को करने में परेशानियां उत्पन्न होंगी इसीलिए छात्रों के जीवन में या विद्यार्थी के जीवन में नियमों का पालन करना अत्यधिक महत्व होता है।
अनुशासन का अर्थ :- अनुशासन का अर्थ नियम का पालन करना होता है जब कोई व्यक्ति या विद्यार्थी अपने जीवन में नियमों का पालन करके अपने जीवन को व्यतीत करता है तो उसे हम अनुशासन कहते हैं।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व :- छात्र जीवन और मनुष्य के जीवन में अनुशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है यदि छात्र जीवन या हमारे जीवन में अनुशासन है तो हम किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते हैं बिना अनुशासन के यह सब करना आसान नहीं होगा अनुशासन से हमारे व्यक्तित्व की पहचान भी होती है तथा अनुशासन हमें जानवरों से अलग करता है क्योंकि इसके बिना हमारा चरित्र जानवरों के जैसा ही रहता है इसलिए हमें हमारे जीवन में अनुशासन का अनुसरण करना चाहिए जो हमारे व्यक्तित्व को एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में पहचान देता है।
विद्यार्थी या छात्रों के जीवन में नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि आज विद्यार्थी या बच्चों जो कुछ भी पढ़ाते लिख आते या नियमों का पालन करने के लिए कहते हैं यह सब आगे चलकर देश के विकास में योगदान देते हैं।
Chhatra Jeevan Mein anushasan ka mahatva
अनुशासन के लाभ :- विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के अनगिनत लाभ जो विद्यार्थी जीवन को एक अनुशासित जीवन एवं सफल व्यक्ति बनाने में मदद करता है कोई भी व्यक्ति अगर अनुशासन का पालन करता है तो वह अपने किसी भी कार्य को समय पर और नियमित रूप से करता है जिससे कि उसे आगे कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती और एक अच्छा व्यक्ति तथा अनुशासन का पालन करने वाला व्यक्ति दूसरों की मदद करता है लोगों के दुख दर्द में उनके साथ खड़ा होता है।
तथा उनकी मदद करता है और अपने सीनियर बड़े बुजुर्ग आदि की बातों को ध्यान में रखकर अपने कार्यों को करता है जिससे कि वह अपने लक्ष्य से भटकता नहीं और सफलता की बुलंदियों को छू लेता है तथा एक अनुशासित व्यक्ति की बातों को हर कोई ध्यान से सुनता है तथा उनकी बातों अपने जीवन में अनुसरण भी करता है इस प्रकार नियमों का पालन करना से विद्यार्थी जीवन और मनुष्य के जीवन में कई प्रकार के लाभ होते हैं।
हमारी भारतीय सेना का सफलता का मूल मंत्र अनुशासन ही है आज अनुशासन की वजह से हमारी भारतीय सेना का नाम पूरे विश्व में प्रचलित है इस प्रकार ट्राफिक में लोगों से बात करने में आदि जगह पर हमें अनुशासन की जरूरत होती है इसके बिना इन्हें चलाना मुश्किल हो जाएगा।
Essay on student and discipline in Hindi
छात्रों में अनुशासन :- छात्र के जीवन में तो अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह हमारे देश का भविष्य है अगर इन्हें इनके छात्र जीवन में या बचपन में इन्हें अच्छी शिक्षा दीक्षा औरनियमों का पालन करना करना नहीं सिखाया गया तो यह देश के विकास में बाधा उत्पन्न करेंगे तथा देश का विकास भी नहीं हो पाएगा तथा छात्रों को या विद्यार्थियों को जागरूक कर इन के माध्यम से अन्य लोगों को जागरूक कर सकते हैं तथा एक अनुशासित समाज का निर्माण कर सकते हैं तभी देश का भी विकास हो पाएगा अन्यथा देश का विकास संभव नहीं है।
अनुशासन से हानि :- कई बार हमें अनुशासन की वजह से नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते हैं कई बार हमारी अनुशासन की वजह से लोग परेशान होते हैं तथा हमारी बातों पर ध्यान नहीं देते हमें एक अच्छे व्यक्तित्व के रूप में नहीं पहचानते या हमें कभी नकारात्मक शब्दों को भी सुनना पड़ता है लेकिन यह सब एक अनुशासित व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव नहीं डालते तथा इसकी वजह से वे अपने जीवन में और अधिक सफल और नई-नई ऊंचाइयों को छूते हैं।
अनुशासन के महत्व पर निबंध
उपसंहार :- छात्रों को एक महान व्यक्ति तथा सफल होने के लिए अपने जीवन में अनुशासन चकना और नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि बिना अनुशासन के छात्र जीवन अधूरा होता है और हम अपने जीवन में सफलता भी प्राप्त नहीं कर सकते अनुशासन ही व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान होती है अनुशासन के बिना व्यक्ति भटक जाता है तथा गलत कार्यों को करने लगता है इसलिए विद्यार्थी जीवन में सबसे आवश्यक चीजें जो उसे एक महान व्यक्ति बनाती है वह है।
अनुशासन ही एक अच्छे एवं महान व्यक्ति के जीवन का आधार है, इसलिए इसका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है।